ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान की राजनीति और गरमाई, विधायक और बिचौलिए की ऑडियो क्लिप लीक

ये भी कहा जा रहा है कि ये ऑडियो क्लिप राजस्थान सरकार की तरफ से ही जारी की गई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राजस्थान की सियासी आंधी ने और तेजी पकड़ ली है. शुक्रवार को सचिन पायलट खेमे की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले एक ऑडियो क्लिप लीक हुई है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि ये विधायकों की खरीद-फरोख्त की बातचीत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस ऑडियो क्लिप में आता है केंद्रीय मंत्री का जिक्र...

राजस्थान के लोकल चैनल 'जी राजस्थान' पर एक ऑडियो क्लिप चलाई गई है और दावा किया गया है कि ये एक बिलौचिए और एक विधायक के बीच बातचीत है जिसमें पायलट और एक केंद्रीय मंत्री का जिक्र आता है. बातचीत में रुपए-पैसे की भी बात हो रही है. ये भी कहा जा रहा है कि ये ऑडियो क्लिप राजस्थान सरकार की तरफ से ही जारी की गई है.

बता दें कि बुधवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया था कि उनके पास पायलट खेमे की सौदेबाजी का सबूत है. गहलोत शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि बीजेपी उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि सचिन पायलट के हाथ में कुछ भी नहीं है, कमान बीजेपी के हाथ में है. हालांकि बीजेपी ने लगातार इससे इंकार किया है.

ऑडियो लीक होने को ‘ऑडियो बम’ का नाम दिया जा रहा

हाईकोर्ट में बागी विधायकों की याचिका पर सुनवाई से पहले इस ऑडियो के लीक होने को ऑडियो बम का नाम दिया जा रहा है. शुक्रवार दोपहर को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है जिसके बाद शाम को स्पीकर सीपी जोशी इस बात पर फैसला ले सकते हैं कि बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किया जाए या नहीं. अगर विधायक अयोग्य घोषित होते हैं गहलोत सरकार बड़े आराम से बहुमत साबित कर पाएगी, हालांकि ये अयोग्य साबित नहीं भी होते तो भी सरकार गिरेगी नहीं, हां विरोधियों को जोड़तोड़ का मौका जरूर मिल जाएगी और गहलोत सरकार के लिए मुश्किलें होंगी.

बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने तब खुलेआम बगावत कर दी जब उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार अल्पमत में है क्योंकि 30 विधायक उनके साथ हैं. कहा गया कि वो सीएम की कुर्सी चाहते हैं. कांग्रेस ने उन्हें काफी मनाने की कोशिश की. जयपुर में विधायक दल की दो-दो बैठकें हुईं लेकिन पायलट उसमें नहीं पहुंचे. आखिर कांग्रेस ने उन्हें न सिर्फ प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया बल्कि डिप्टी सीएम की कुर्सी भी ले ली. इस बीच 200 सीटों की विधानसभा वाले राज्य में गहलोत ने 100 से ज्याद विधायकों की मीडिया के सामने परेड कराकर अपना दमखम दिखा दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×