ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, 23 मार्च को वोटों की गिनती

राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनाव 23 मार्च को होगा. ये सीटें 16 राज्यों में फैली हुई हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राज्यसभा की 58 सीटों के लिए चुनाव 23 मार्च को होगा. ये सीटें 16 राज्यों में फैली हुई हैं. इलेक्शन कमीशन ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा है कि नामांकन की आखिरी तारीख 12 मार्च है और वोटों की गिनती 23 मार्च को होगी. बता दें कि राज्यसभा के 58 सदस्यों का कार्यकाल इस साल अप्रैल और मई में खत्म होने वाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किन राज्यों की हैं सीटें?

जिन राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, उनमें से

  • उत्तर प्रदेश से 10
  • महाराष्ट्र से 6
  • बिहार से 6
  • मध्यप्रदेश से 5
  • पश्चिम बंगाल से 5
  • गुजरात और कर्नाटक से 4
  • आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और राजस्थान से 3
  • झारखंड से 2
  • छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से 1-1

सदस्य शामिल हैं.

केरल की एक सीट के लिए उपचुनाव भी 23 मार्च को होगा, क्योंकि एम.पी. वीरेंद्र कुमार ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था
0

राज्यसभा में बदलेगा समीकरण

राज्यसभा की 245 सदस्यों में फिलहाल बीजेपी के पास 58 सदस्य हैं. वहीं कांग्रेस के पास अभी 54 सदस्य ही हैं. लेकिन मार्च में होने वाले चुनाव के बाद ये आंकड़ा बदलने वाला है. इस चुनाव से जहां बीजेपी को फायदा होगा, वहीं कांग्रेस का नुकसान तय है. बावजूद इसके इस बात की संभावना कम ही नजर आ रही है कि ऊपरी सदन में बीजेपी बहुमत हासिल कर पाएगी या सभी दलों के साथ मिलकर एनडीए बहुमत के जादुई आंकड़े के करीब पहुंच पाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×