ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

Rampur Bypoll: आजम खान का BJP पर तंज- 'किसे डराते हो- हम तो वैसे ही डरे हुए हैं'

Azam Khan आज़म खान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, सारे गोकश बीजेपी के स्टेज पर है. क्या होगा गोमाता का.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर आजम खान (Azam Khan) ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान आजम खान (Azam Khan) ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए अपना दर्द बयां किया उन्होंने कहा कि मैंने बहुत लंबी लड़ाई लड़ी है, आधी सदी तक. सरकारें बहुत आई, लेकिन अमन था. हमें तो खबर ही नहीं थी कि सरकारों के ये काम भी है. दरवाजे तोड़ना. औरतों को थप्पड़ मारना. घसीट कर थाने में बंद कर देना. हमने ये सोचा था कि सासंद और मंत्री बन कर सड़क बनवाना है, जिनके पास घर नहीं है उनके लिए घर बनाना है.

0
किसे डराते हो गली में फ्लैग मार्च से. हमें! हम तो वैसे ही डरे हुए हैं. हमारे हाथों से कलम छीन गए. हमारी मस्जिद और ईद-गाह वीरान हो गईं. मैं अपने बच्चें की उम्र साबित नहीं कर सका. उसने पैनकार्ड नहीं है. क्योंकि एक बनवाएं वो खारिज दो गया दूसरा बनवाएं वो भी खारिज हो गया. मैं भैंस का डकैत हूं. मुर्गी का डकैत हूं. मैं अपनी औलाद को अस्पताल में साबित नहीं कर सका. जन्म देने वाली मां अपनी औलाद को साबित न कर सकी. न सर्टिफिकेट साबित कर सके. सजा के मुहाने पर खड़े हैं.
आज़म खान

आजम खान ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि, पुलिस यूनिवर्सिटी में पड़ी है, तिजोरी की तलाश में. अल्लाह इस भारत में लाखों ऐसे लोग दें जो भैंस डकैती करें, मुर्गी डकैती करें और किताब डकैती करें, लेकिन यूनिवर्सिटी बना दें.

उन्होंने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि, सारे गोकश बीजेपी (BJP) के स्टेज पर है. क्या होगा गोमाता का.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×