ADVERTISEMENTREMOVE AD

रॉबर्ट वाड्रा का बड़ा बयान, 'लोग चाहें तो राजनीति में आने के लिए तैयार हूं'

Video: मैं राजनीति को समझता हूं. अगर लोग चाहेंगे कि मैं उनको रिप्रेजेंट करूं तो मैं करूंगा- रॉबर्ट वाड्रा

छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने कहा है कि अगर लोग चाहें वो जरूर राजनीति में आ सकते हैं. उन्होंने ये बात अपने इंदौर दौरे के दौरान कही.

इंदौर में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जबसे वो गांधी परिवार के सदस्य बने हैं और इस परिवार से सीखने को बहुत कुछ मिला है. उन्होंने आगे कहा-

''ताकत के साथ ही जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. जितनी भी मुश्किलें पड़ीं उनसे मैंने सीखा कि कैसे झेलना है. हर चीज को कैसे समझना है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैं राजनीति को समझता हूं. अगर लोग चाहेंगे कि मैं उनको रिप्रेजेंट करूं और अगर मैं कुछ बदलाव ला सकता हूं उनके लिए तो मैं जरूर वह कदम लूंगा.
रॉबर्ट वाड्रा

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि चैरिटी का काम वो लगातार कर रहे हैं और ये काम चलता रहेगा लेकिन अगर वो पॉलिटिक्स में आते हैं तो ये काम बड़े पैमाने पर कर पाएंगे. वाड्रा ने ये भी कहा कि वो परिवार में रोज राजनीति पर बात करते हैं. देश के बदलते माहौल पर बात करते हैं. जो हो रहा है उसे देखकर डर लगता है. दिक्कत ये है कि मीडिया भी सही बात करने में डरात है लेकिन ये लोकतंत्र नहीं है.

बता दें कि वाड्रा के राजनीति में आने को लेकर कई बात हुई लेकिन अब तक ये सारी बातें कयास ही साबित हुई हैं.

कौन हैं रॉबर्ट वाड्रा?

रॉबर्ट वाड्रा मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं और बड़े कारोबारी हैं. उनकी शादी गांधी परिवार की इकलौती बेटी प्रियंका गांधी के साथ हुई है. रॉबर्ट वाड्रा बड़े कारोबारी हैं. प्रियंका गांधी से उनकी मुलाकात 1991 में दिल्ली में एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हुई थी, बाद में 18 फरवरी 1997 में दोनों ने शादी कर ली.

रॉबर्ट वाड्रा हैंडीक्राफ्ट आइटम्स और कस्टम आभूषणों के अलावा भी कई कारोबार करते हैं. उनकी कई बड़ी कंपनियों में हिस्सेदारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×