ADVERTISEMENTREMOVE AD

गहलोत लड़ेंगे अध्यक्ष चुनाव,सचिन पायलट एक्टिव-समर्थन के लिए विधायकों से मिले

राजस्थान कांग्रेस में गहलोत और पायलट खेमों के बीच एक बार फिर हो सकता है शक्ति प्रदर्शन.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव (Congress President Election) लड़ने के ऐलान के बाद प्रदेश में हलचल तेज हो गई है. सबसे बड़ा सवाल है कि गहलोत के बाद राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस बीच सचिन पायलट (Sachin Pilot) एक्टिव हो गए हैं. समर्थन जुटाने के लिए वो विधायकों से मिल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गहलोत खेमे में सेंधमारी में जुटे पायलट

सचिन पायलट गहलोत खेमे में सेंधमारी में जुट गए है. विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से डेढ़ घंटे से ज्यादा की उनकी मुलाकात चर्चा में रही. शुक्रवार को पायलट जयपुर आते ही विधानसभा पहुंच गए. वहां उनके खेमे के माने जाने वाले विधायकों के अलावा भी कई विधायक उनसे मिले. वेद सोलंकी और हरीश मीणा सहित अनेक विधायक विधानसभा परिसर में बैठे नजर आए.

पायलट के निकटतम सूत्रों के मुताबिक वे अब तक सौ से ज्यादा विधायकों से चर्चा कर चुके हैं.

वहीं मुख्यमंत्री गहलोत भी तीन दिन के बाद शुक्रवार शाम जयपुर लौटे. देर रात उन्होंने अपने मंत्रियों और नेताओं के साथ चर्चा की. गहलोत समर्थक विधायक मान कर चल रहे है कि भले ही उनके नेता मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दें, लेकिन फैसला विधायकों की संख्या के आधार पर होगा. प्रदेश में उनके समर्थक विधायक शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है.

हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि पायलट की बगावत को गहलोत गुट मुद्दा बनाकर उन्हें मुख्यमंत्री की रेस से दूर कर सकता है.

ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर बीजेपी की नजर

वहीं प्रदेश की प्रमुख विपक्षी दल फिलहाल कांग्रेस की इंटरनल पॉलिटिक्स में कूदने के मूड में नहीं है, लेकिन बीजेपी नेता ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. बीजेपी के प्रमुख नेता दिल्ली और जयपुर में बैठकर इस मामले के सियासी पहलुओं पर नजर रख रहे है. हालांकि अभी तक किसी भी नेता ने कांग्रेस के इस सियासी घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

सोशल मीडिया पर भी चर्चा

सोशल मीडिया पर लोग गहलोत के अगले कदम और राज्य के आगामी मुख्यमंत्री को लेकर दिनभर अटकलें लगाते रहे. ट्विटर पर राजस्‍थान, अशोक गहलोत और सचिन पायलट से जुड़े हैशटैग ट्रेंड करते रहे. हालांकि, पार्टी के बड़े नेता या विधायक इस बारे में टिप्‍पणी करने से बचते दिखे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×