ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव ने बताया यूपी में कांग्रेस को गठबंधन से बाहर क्यों रखा

अखिलेश ने बताया- मायावती या ममता बनर्जी में से कौन हैं पीएम पद के लिए पहली पसंद

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली बार उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को गठबंधन से बाहर रखने की वजह बताई है. अखिलेश यादव ने कहा है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ‘बेहद सम्मान’ करते हैं. इसके बावजूद उन्हें कांग्रेस को गठबंधन से बाहर रखना पड़ा. अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए मजबूत चुनावी गणित की जरूरत थी, इसी वजह से एसपी-बीएसपी गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं किया गया.

चुनावों के बाद कांग्रेस के साथ काम करने की संभावना को खारिज किए बिना, अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ उनके अच्छे संबंध हैं. लेकिन अगर अगला प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से होगा तो उन्हें ‘खुशी होगी’.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनावों के बाद कांग्रेस के समर्थन पर क्या बोले अखिलेश?

चुनावों के बाद कांग्रेस के समर्थन पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा-

हम अभी इसका जवाब नहीं दे सकते. इसका जवाब हम चुनावों के बाद दे सकते हैं. लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि देश इस बार नया प्रधानमंत्री चाहता है और चुनावों के बाद देश को नया प्रधानमंत्री ही मिलेगा.
0

बीएसपी के साथ गठबंधन पर क्या बोले अखिलेश?

अखिलेश यादव ने बीएसपी के साथ गठबंधन को लेकर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा-

अगर आप उत्तर प्रदेश की सीटें निकाल दें, तो आप देखेंगे कि बीजेपी बहुमत के साथ सरकार नहीं बना पाती. बीजेपी लगातार सोशल इंजीनियरिंग की बात कर रही है. इसलिए, मैंने भी अपना चुनावी गणित ठीक करने का फैसला किया और बीएसपी के साथ गठबंधन करके मैंने ऐसा ही किया.

अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बहुत से विकास कार्य किए. इसके बावजूद, उन्हें 2017 के विधानसभा चुनाव में हार मिली, क्योंकि उनका चुनावी अंकगणित सही नहीं था.

अखिलेश ने कहा-

इसलिए, मैंने अपना अंकगणित ठीक करने का फैसला किया. बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के साथ मिलकर हमने अंकगणित ठीक किया और दो सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ दीं.

बता दें, समाजवादी पार्टी ने 2017 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा था. लेकिन इस चुनाव में एसपी-कांग्रेस गठबंधन को बीजेपी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा,

“यूपी के अंकगणित को सही करने और बीजेपी को हराने के लिए एसपी-बीएसपी गठबंधन किया गया है.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी के चुनाव से पहले हुए गठबंधन के बाद कांग्रेस ने घोषणा की है कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अकेले उतरेगी.

कांग्रेस ने ये फैसला एसपी-बीएसपी गठबंधन के औपचारिक ऐलान के बाद लिया है. एसपी-बीएसपी सूबे की कुल 80 लोकसभा सीटों में से 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा गठबंधन ने दो सीटें छोटी पार्टियों के लिए छोड़ दी हैं. वहीं रायबरेली और अमेठी सीट से भी गठबंधन कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगा. बता दें, रायबरेली से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सांसद हैं.

SP-BSP गठबंधन ने विपक्षी एकता को किया मजबूत

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस को विपक्षी गठबंधन से बाहर रखना राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्य में विपक्ष की संभावनाओं को कम करेगा. इस पर अखिलेश ने कहा-

“इस सीट बंटवारे के इस गणित से हमने विपक्षी एकता को और मजबूत किया है. हमने कांग्रेस के लिए दो सीटें रखी हैं. कांग्रेस के साथ हमारे संबंध हमेशा अच्छे रहे हैं. रिश्तों का मुद्दा अलग है. मुख्य मुद्दा यह है कि बीजेपी को कैसे हराया जाए और मैंने इसी चुनावी गणित को हल कर यही काम किया है.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘कांग्रेस 78 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहे तो लड़े, ये उनका फैसला है’

अखिलेश ने कहा कि बीएसपी और आरएलडी के साथ समाजवादी पार्टी का गठबंधन पहले से ही "फाइनल" था. उन्होंने कहा कि ये भी पहले से ही तय था कि कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कोई मुद्दा नहीं होगा.

उन्होंने कहा,

“हमने उनके (कांग्रेस) लिए दो सीटें छोड़ी हैं. अब, उन्होंने (कांग्रेस) 78 अन्य सीटों पर लड़ने का फैसला किया है. अगर वे लड़ना चाहते हैं तो यह उनके ऊपर है. हमारे पास इसके बारे में कहने के लिए कुछ नहीं है.”

कांग्रेस के चुनाव मैदान में उतरने से गठबंधन के वोट शेयर पर नहीं पड़ेगा प्रभाव

यह पूछे जाने पर कि क्या गठबंधन बदले हुए हालातों में अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवार खड़ा करेगा, क्योंकि कांग्रेस ने सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इस पर अखिलेश ने कहा कि एसपी-बीएसपी गठबंधन रायबरेली और अमेठी में उम्मीदवार नहीं उतारेगा.

हालांकि, अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस को गठबंधन से बाहर रखने और उन्हें सिर्फ दो सीटें देने से चुनाव में विपक्षी वोट शेयर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.

जब अखिलेश से राहुल गांधी की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी गई, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह एसपी और बीएसपी के नेताओं का "बहुत सम्मान" करते हैं. इस पर अखिलेश ने कहा कि वह भी राहुल गांधी का बहुत सम्मान करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘उत्तर प्रदेश से हो अगला प्रधानमंत्री’

अखिलेश यादव ने कहा कि वह चाहते हैं कि देश का अगला प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से हो. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई. यादव ने कहा-

“देश के किसी भी हिस्से से कोई भी व्यक्ति अगला प्रधानमंत्री बन सकता है. लेकिन यह अच्छा होगा कि अगला प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से हो, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि जो लोग प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, वे उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ते हैं या इस राज्य के प्रति अपना झुकाव बढ़ाते हैं.”

मायावती या ममता बनर्जी कौन हैं पीएम पद के लिए अखिलेश की पहली पसंद

यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री के रूप में उनकी पहली पसंद कौन है? बीएसपी चीफ मायावती या तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी. इस पर अखिलेश ने सीधा जवाब देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए प्रयास किए जाने चाहिए और चुनाव के बाद कुछ मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है.

हालांकि, अखिलेश यादव ने भरोसा जताया कि 19 जनवरी को तृणमूल कांग्रेस की ओर से ब्रिगेड परेड ग्राउंड में बुलाई गई रैली में शामिल हुए क्षेत्रीय दल चुनावों के बाद भी साथ रहेंगे.

(इनपुटः PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें