ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय निरुपम की अपनी पार्टी को चेतावनी- शिवसेना पर न करें भरोसा

बीजेपी के इंकार करने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल ने रविवार रात शिवसेना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस मुंबई इकाई के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रदेश में समय पूर्व चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. वहीं इससे पहले कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना को समर्थन देने के मुद्दे पर बैठक की है, जिससे पार्टी के अंदर ही मतभेद उभरकर सामने आने लगे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय निरुपम ने कहा,

इससे फर्क नहीं पड़ता है कि कौन सरकार बनाता है और कैसे? लेकिन महाराष्ट्र में राजनीतिक अस्थिरता से इंकार नहीं किया जा सकता समय पूर्व चुनाव के लिए तैयार रहें. यह 2020 में हो सकता है. क्या हम शिवसेना के साझेदार के तौर पर चुनाव लड़ सकते हैं?”

संजय निरुपम की चेतावनी

हालांकि कांग्रेस महाराष्ट्र में शिवसेना को समर्थन देने के नाम पर दोफाड़ हो चुकी है. संजय निरुपम इस संबंध में मुखर रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी दी है कि 'शिवसेना पर विश्वास करना पार्टी के लिए घातक होगा. उनका हालिया बयान तब आया है, जब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और अन्य नेताओं की बैठक हुई है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: सरकार बनने के आसार, NCP को कांग्रेस की ‘हां’ का इंतजार

इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी ने केंद्र में बीजेपी की अगुआई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होने का निर्णय ले लिया है और वह महाराष्ट्र में कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के समर्थन से सरकार बनाएगी.

बीजेपी के इंकार करने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी ने रविवार रात शिवसेना को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था.

(इनपुट IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×