ADVERTISEMENTREMOVE AD

राउत बोले-शिवसेना की लड़ाई सच्चाई, न्याय के लिए, CM हमारा ही होगा

शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में सच्चाई, न्याय और अधिकारों के लिए लड़ रही है.

राज्य के ऊपर लगा ग्रहण जल्द हट जाएगा और नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह जल्द होगा.
राउत
ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने का निर्णय महाराष्ट्र में ही लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दखलंदाजी को खारिज कर दिया. महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना, बीजेपी सहयोगी दल हैं.

ये सच्चाई और न्याय की लड़ाई है

शिवसेना के प्रवक्ता ने कहा, "यह हमारा सच्चाई, न्याय और अधिकारों के लिए संघर्ष है. हमारे अध्यक्ष (उद्धव ठाकरे) को झूठा साबित करने की कोशिश की गई. इस पर कोई बात नहीं करता है. इसका कोई जवाब नहीं है कि किए गए वादे पूरे नहीं हो रहे हैं."

बहुत जल्द शिवसेना की अगुआई में नई सरकार शपथ लेगी. सरकार जनादेश के अनुसार बनेगी और यह प्रदेश की राजनीति को बदल देगी :राउत
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राउत ने कहा कि ठाकरे भी राज्य में स्थाई सरकार चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द शिवसेना की अगुआई में नई सरकार शपथ लेगी. सरकार जनादेश के अनुसार बनेगी और यह प्रदेश की राजनीति को बदल देगी.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार से मिलने के बारे में पूछने पर राउत ने कहा, "हां, मैंने उनसे मुलाकात की और बात की. क्या यह अपराध है? वह एक सम्माननीय राष्ट्रीय नेता हैं, उनसे किसी मुद्दे पर चर्चा करने में क्या गलत है? उनसे बात करनी भी चाहिए. हम जानते हैं कि सभी उनके संपर्क में हैं"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×