ADVERTISEMENTREMOVE AD

भीमा-कोरेगांव मामले में शरद पवार की रणनीति क्या है? 

भीमा कोरेगांव केस में चल रही जांच से NCP प्रमुख शरद पवार खुश नहीं हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भीमा कोरेगांव-यलगार परिषद मामले की जांच NIA को सौंपे जाने और इस केस में चल रही जांच से NCP प्रमुख शरद पवार खुश नहीं हैं. ऐसे में महाराष्ट्र सरकार इस मामले की समानांतर जांच का ऐलान कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि NIA ने पिछले हफ्तेभर से इस मामले में अपनी जांच तेज कर दी है, अब तक पुणे के करीब कला मंच के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

पवार आखिर चाहते क्या हैं?

शरद पवार इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि भीमा कोरेगांव की घटना के बाद फडणवीस सरकाने के वक्त जो जांच हुई उससे दलित समाज खुश नहीं है. कहा जा रहा है कि घटना को अंजाम देने का जिन पर आरोप है ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं हुई, जबकि जांच के यलगार परिषद और 'अर्बन नक्सल' एंगल सामने आने के बाद इसमें कई बुद्धिजीवियों की गिरफ्तारियां हुईं. शायद इस वर्ग को न्याय दिलाने के लिए और राजनीतिक तौर पर अपनी और स्थिति और मजबूत करने के लिए पवार ने NIA द्वारा इस मामले में हो रही गिरफ्तारियों के बाद हरकत में आने का मन बना लिया है.

हाल ही में पवार ने मुंबई में कांग्रेस और NCP नेताओं के साथ बैठक की थी, जिसमें महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के साथ-साथ गृह सचिव भी मौजूद थे.

बताया जा रहा है कि बैठक में यह मुद्दा भी उठाया गया कि क्या भीमा कोरेगांव मामले की समानांतर जांच महाराष्ट्र सरकार कर सकती है?

सीएम उद्धव ठाकरे ने सौंपी थी NIA को जांच

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार सत्ता में आते ही पवार ने भीमा कोरेगांव मामले की जांच SIT से कराने की मांग तेज की थी, लेकिन सीएम उद्धव ठाकरे ने जांच NIA को सौंप दी थी. जिसके बाद लगातार ये बात सामने आई कि NCP के विरोध के बावजूद भी उद्धव ठाकरे ने NIA को जांच सौंप दी. दरअसल इसके पीछे भी एक राजनीति मानी जा रही थी कि शिवसेना अपने वोटरों को नाराज करने का जोखिम नहीं उठाना चाहती थी.

पुणे पुलिस के मुताबिक, 31 दिसंबर 2017 को पुणे में यलगार परिषद की सभा के दौरान भड़काऊ भाषण दिए गए थे, जिसके चलते जिले में अगले दिन (एक जनवरी 2018) को भीमा-कोरेगांव युद्ध स्मारक पर जातीय हिंसा भड़क गई थी.

पुलिस ने दावा किया था कि सभा को माओवादियों का समर्थन हासिल था. उसने सुधीर धवले, रोना विल्सन, सुरेंद्र गाडलिंग, महेश राउत, सोम सेन, अरुण परेरा समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें अभी तक जमानत नहीं मिल सकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×