ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार को वैक्सीन मिले, लेकिन बाकी राज्य पाकिस्तान में नहीं:शिवसेना

शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में बीजेपी पर साधा निशाना

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में, बिहार में कोविड वैक्सीन को लेकर बीजेपी के वादे पर निशाना साधा है. सामना के संपादकीय में लिखा गया है, ''बीजेपी ने लोगों के मन में कोरोना का डर बढ़ाकर मुफ्त टीके की सुई लगाने का फोकट उद्योग शुरू किया है. ‘तुम हमें वोट दो हम तुम्हें कोरोना का टीका मुफ्त में लगाएंगे’, यह इस प्रकार का सौदा है.'' इसके साथ ही सवाल उठाया गया है कि ''मतदाताओं को डराकर टीका लगाने की यह बात चुनाव आयोग की नजर से कैसे छूट गई?''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनाव के अपने संकल्प पत्र में कहा है, ‘‘कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में बिहार की एनडीए सरकार ने देश के सामने मिसाल रखी है. बीजेपी का संकल्प है कि जैसे ही कोरोना वायरस की वैक्सीन आईसीएमआर द्वारा स्वीकृति के बाद उपलब्ध होगी, हम बिहार वासियों का निशुल्क टीकाकरण करवाएंगे.’’

सामना के संपादकीय में लिखा गया है, ‘’ मुफ्त में वैक्सीन सिर्फ बिहार को ही क्यों? पूरे देश को क्यों नहीं? पहले इसका जवाब दो. पूरे देश में कोरोना ने तांडव मचा है.’’

इसके आगे लिखा गया है, ''बिहार के चुनाव से ‘विकास’ गुम हो चुका है, रोटी, कपड़ा, मकान और रोजगार के मुद्दे नहीं चलते क्योंकि उनके बारे में अकाल पड़ा है. हर तरफ बेरोजगारी और गरीबी का कहर मचा है. उस पर काट के रूप में मुफ्त टीका लगाने का प्रयोग शुरू हुआ है.''

सामना ने लिखा है कि ‘गांव बसा ही नहीं और…’ कहावत की तरह बाजार में वैक्सीन आई ही नहीं और इसकी मारामारी शुरू हो गई. इसके आगे उसने लिखा है, ''पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में बीजेपी के विचारों की सरकार नहीं है. दिल्ली में केजरीवाल बीजेपी विरोध का झंडा लेकर खड़े हैं. यहां की सरकारों को (रूस के राष्ट्रपति) पुतिन से टीका मंगवाना है क्या?''

शिवसेना ने कहा है कि नागरिकों को बचाए रखने की जिम्मेदारी से केंद्र सरकार इनकार नहीं कर सकती. इसके अलावा उसने कहा है, ‘’बिहार को ‘टीका’ मिले, इसमें कोई दो राय नहीं लेकिन अन्य राज्य पाकिस्तान में नहीं हैं. कोरोना टीका का मुद्दा बीजेपी के बिहारी घोषणापत्र में आना ठीक नहीं है.’’

सामना के संपादकीय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लिखा गया है, ''दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को आश्वासन दिया था कि सरकार प्रयास करेगी कि कोरोना का ‘टीका’ आते ही उसे देश के सभी लोगों तक पहुंचाया जाए. प्रधानमंत्री टीके का वितरण करते समय कहीं भी जाति, धर्म, प्रांत, राजनीति बीच में नहीं लाए, लेकिन अब बिहार विधानसभा (चुनाव के) प्रचार में बीजेपी नेताओं ने विचित्र कदम उठाया है.

सीतारमण बोलीं- बीजेपी का कदम बिल्कुल सही

बीजेपी के बिहार चुनाव संकल्प-पत्र में मुफ्त COVID वैक्सीन के वादे को लेकर विपक्षी दलों की तरफ से आलोचना के बीच वित्त मंत्री और बीजेपी नेता निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि यह घोषणा बिल्कुल ठीक है. उन्होंने कहा, ''यह घोषणा-पत्र में किया गया ऐलान है. एक दल इस बात की घोषणा कर सकता है कि वो सत्ता में आने पर क्या करना चाहता है. बिल्कुल वही घोषणा की गई है. स्वास्थ्य राज्य का विषय है. यह पूरी तरह सही है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×