ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

महाराष्ट्र:सरकार गठन की राह में आदित्य को CM बनाने की मांग से बाधा

एनसीपी के कई नेता आदित्य ठाकरे को सीएम नहीं देखना चाहते

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए कांग्रेस और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) बीच मिनिमम कॉमन प्रोग्राम पर बातचीत चल रही है. इसी बीच शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे का अपने बेटे आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने पर दिया जा रहा जोर, सरकार गठन की राह में सबसे बड़ी बाधा बन रहा है. एनसीपी के कई नेता इसे पसंद नहीं कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने अपने सूत्र से बताया कि उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की बात कह रहे हैं. इससे एनसीपी के कई नेता असहज महसूस कर रहे हैं जो आदित्य जैसे नौसिखिए के साथ काम नहीं करना चाहते हैं.

इसके साथ ही एनसीपी मुख्यमंत्री पद के लिए बारी-बारी से रोटेशन की बात कर रही है. एनसीपी चाहती है कि रोटेशन के तहत उसकी पार्टी का भी मुख्यमंत्री बने. वहीं, कांग्रेस और एनसीपी के नेता उद्धव ठाकरे के साथ काम करने के लिए तैयार हैं.

सरकार गठन में देरी की वजह कांग्रेस नहीं

महाराष्ट्र में सरकार गठन में देरी कांग्रेस की वजह से नहीं बल्कि एनसीपी प्रमुख की वजह से हो रही है जो कि कांग्रेस के मुकाबले शिवसेना को लेकर ज्यादा सशंकित हैं. एक सूत्र ने कहा कि एनसीपी प्रमुख ने सही कहा है कि उन्होंने अभी तक सरकार गठन पर सोनिया गांधी से विचार विमर्श नहीं किया है.

एनसीपी नेता शिवसेना की कार्यशैली और विचारधारात्मक विरोधाभासों को लेकर भी चिंतित हैं. शिवसेना नेता संजय राउत ने भी कहा कि 'शरद पवार के बयानों को समझना कोई आसान काम नहीं है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×