ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजम खान पर शिवपाल सिंह यादव बोले-समाजवादी पार्टी नहीं कर रही मदद

अखिलेश के बयान पर शिवपाल सिंह का पलटवार, BJP में भेजना हैं, तो मुझे निकाल दें

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

अखिलेश यादव के शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) के बीजेपी में जाने वाले बयान पर शिवपाल ने पलटवार किया है. इटावा में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहाकि ये गैर जिम्मेदाराना बयान है, नादानी भरा बयान है, शिवपाल ने कहा कि हम तो समाजवादी पार्टी के 111 विधायक में से हैं, जो जीते हैं, अगर बीजेपी में भेजना हैं, तो मुझको निकाल देना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
शिवपाल सिंह यादव इटावा में पूर्व समाजवादी पार्टी राज्यसभा सदस्य रहे स्वर्गीय बाबू दर्शन सिंह की पत्नी की निधन पर शोक संवेदना में पहुंचे थे. शिवपाल सिंह यादव के पहुंचने से ठीक पहले ही अखिलेश यादव भी यहां गए थे.

वहीं आजम खान के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा वह सीनियर विधायक हैं एक बार सांसद भी रहे हैं एक बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं, नेता जी की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के लोग लोकसभा में धरने पर बैठ जाते तो मोदी जी जरूर विचार करते, छोटे-छोटे केस में बेल हो जानी चाहिए थी, लेकिन फिर भी रिजर्व कर रखा है, उसमें भी निर्णय नहीं दे रहे हैं, उनके साथ जुल्म हो रहा है.

शिवपाल ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी का इतिहास रहा है कि जुल्म और ज्यादती पर संघर्ष करते थे और वह संघर्ष अब नहीं दिख रहा है, इसलिए मैंने यह बयान दिया था.

इससे पहले शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात की थी और एसपी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि पार्टी आजम खान के लिए न तो संघर्ष कर रही है और न ही उनकी मदद कर रही है.

उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही इस मामले को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखेंगे. यादव ने तब कहा कि इतने बड़े कद के व्यक्ति की उनकी पार्टी एसपी ने मदद नहीं की है, उन्होंने कहा कि आजम खान का मुद्दा नेताजी मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में लोकसभा में रखा जाना चाहिए था, जिनके प्रधानमंत्री के साथ अच्छे संबंध हैं और प्रधानमंत्री भी उन्हें महत्व देते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×