ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बने हार्दिक पटेल

गुजरात में होने वाले किसी भी चुनाव में यह समाज समीकरण बदलने में काफी अहम भूमिका निभाता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. सोनिया गांधी की मंजूरी के बाद उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है. पाटीदार आंदोलन के कद्दावर नेता हार्दिक पटेल, मोदी सरकार के खिलाफ मुखर नजर आते हैं. साथ ही गुजरात में पाटीदार समाज को हमेशा से ही राजनीति की नजर से काफी अहम माना जाता है. गुजरात में होने वाले किसी भी चुनाव में यह समाज समीकरण बदलने में काफी अहम भूमिका निभाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि गुजरात में कुल आबादी में 16 प्रतिशत पाटीदार समाज के लोग हैं, जो किसी भी चुनाव में एक निर्णायक भूमिका निभाते हैं. पाटीदार समाज के ज्यादातर लोग सूरत, राजकोट, मेहसाणा अमरेली जैसे जिलों में रहते हैं

साल 2015 से हार्दिक पटेल को मिली पहचान

साल 2015 से पहले हार्दिक पटेल लाइमलाइट से काफी दूर थे. नेशनल मीडिया में तो कभी उन्हें जगह ही नहीं मिल सकी थी. अगस्त, 2015 में हार्दिक पटेल ने राज्य सरकार से आरक्षण की मांग के लिए अहमदाबाद में पाटीदार समाज की महारैली का आयोजन किया था, जिसमें लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे. तभी से हार्दिक की न्यूज मीडिया और सोशल मीडिया पर खासी चर्चा होने लगी. इस पाटीदार आंदोलन के जरिए हार्दिक ने केंद्र की मोदी सरकार और गुजरात की बीजेपी सरकार को बड़ी चुनौती दी थी. पाटीदार समाज को आरक्षण दिलाने की मांग के चलते हार्दिक ने कई बड़े आंदोलन किए हैं. कुछ आंदोलन ने हिंसक रूप भी लिया, जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा. 2019 चुनाव से पहले काफी अटकलों, कयासों के बाद हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×