सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ चुकी हैं लेकिन वह यूपीए चीफ का पद भी छो़ड़ देंगी, यह अभी तय नहीं है. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी ही यूपीए प्रमुख का पद संभाल सकते हैं लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि अभी इस पर फैसला नहीं हुआ है.
मोइली ने माना कि पार्टी से बाहर और भीतर भी सोनिया गांधी को ही यूपीए चीफ बनने रहने की मांग की जा रही है. हालांकि उनका यह भी कहना है कि राहुल भी इस काम को संभालने में सक्षम हैं. मोइली ने कहा कि राहुल में लोगों को साथ लेकर चलने की पूरी काबिलियत है. हालांकि यूपीए का अध्यक्ष कौन होगा इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि राहुल यह पद सभालेंगे या सोनिया इसकी कमान संभालेंगी.
मोइली ने कहा कि सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपने 19 साल के कार्यकाल के दौरान काफी अच्छी तरह से पार्टी को संभाला. वह अपनी सलाह से पार्टी का मार्गदर्शन करती रहेंगी. राहुल गांधी कांग्रेस का नेतृत्व करने में पूरी तरह सक्षम हैं. उनके नेतृत्व में कांग्रेस को नई राह मिलेगी.
इस महीने जब, राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया तो यह सवाल उठने लगा था कि अब यूपीए के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किसके पास होगी. दरअसल पार्टी और गठबंधन के सहयोगी दलों के कई नेता यह चाहते हैं कि सोनिया यूपीए चीफ बनी रहें. कई सहयोगी दलों का मानना है कि सोनिया ने यूपीए अध्यक्ष पद का काम काफी अच्छे तरीके से संभाला. उसके नेतृत्व में सहयोगी दलों के बीच अच्छा तालमेल रहा.
इनपुट : भाषा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)