BJD, TDP को न्योता नहीं
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, आंध्रप्रदेश की सत्तारुढ़ तेलुगू देशम पार्टी (TDP), बीजेडी और टीआरएस के नेताओं को इसके लिए निमंत्रण नहीं भेजा गया था. टीडीपी ने हाल ही में अपने मंत्रियों को नरेंद्र मोदी सरकार से हटा लिया है, लेकिन वो एनडीए का घटक बनी हुई है.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा के नेता बाबूलाल मरांडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी बैठक में पहुंचेंगे. मांझी ने हाल ही में एनडीए का साथ छोड़कर लालू प्रसाद के साथ हाथ मिलाया है. लालू प्रसाद के बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के पहुंचने की भी संभावना है.
तृणमूल के सुदीप बंदोपाध्याय, डीएमके की कनिमोई, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, सीपीएम के सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी राजा, केरल कंग्रेस, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, रिवोल्युशनरी सोशलिस्ट पार्टी और आरएलडी के नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है.
डिनर को सियासी चश्मे से न देखा जाए: सुरजेवाला
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस डिनर को विपक्षी पार्टियों के बीच संवाद बढ़ाने का जरिया बताया है, उन्होंने कहा कि इसे राजनीति की नजर से न देखा जाए. विपक्षी एकता के तीन बड़े चेहरे ममता बनर्जी, मायावती और अखिलेश यादव इस डिनर में नहीं थे. लेकिन इन तीन बड़े नेताओं की पार्टियों के प्रतिनिधि डिनर में मौजूद थे. शरद पवार और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं ने इसे विपक्षी एकता के लिए बड़ी पहल बताया है.
सोनिया गांधी के आवास पर डिनर खत्म हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
सोनिया गांधी की डिनर डिप्लोमेसी में ये पार्टी और नेता शामिल हुए
- राम गोपाल यादव, समाजवादी पार्टी
- बदरुद्दीन अजमल, AIUDF
- शरद पवार, एनसीपी
- तेजस्वी यादव, RJD
- मीसा भारती, RJD
- उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस
- हेमत सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा
- अजीत सिंह, आरएलडी
- डी राजा, सीपीआई
- मोहम्मद सलीम, सीपीआई (M)
- कनिमोझी, डीएमके
- IUML-कुट्टी
- सतीश चंद्र मिश्रा, बीएसपी
- केरल कांग्रेस
- बाबूल लाल मरांडी, झारखंड विकास मोर्चा
- रामचंद्रन, RSP
- शरद यादव
- सुदीप बंधोपाध्याय, टीएमसी
- जीतन राम मोर्चा, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा
- डॉ कुपेंदर रेड्डी, JDS