ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया की डिनर डिप्लोमेसी,कांग्रेस बोली- सियासी चश्मे से न देखें

सोनिया गांधी ने यह पहल ऐसे समय में की है जबकि गैर-बीजेपी, गैर कांग्रेस मोर्चा की संभावनाओं को लेकर चर्चा हो रही है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

BJD, TDP को न्योता नहीं

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, आंध्रप्रदेश की सत्तारुढ़ तेलुगू देशम पार्टी (TDP), बीजेडी और टीआरएस के नेताओं को इसके लिए निमंत्रण नहीं भेजा गया था. टीडीपी ने हाल ही में अपने मंत्रियों को नरेंद्र मोदी सरकार से हटा लिया है, लेकिन वो एनडीए का घटक बनी हुई है.

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा के नेता बाबूलाल मरांडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी बैठक में पहुंचेंगे. मांझी ने हाल ही में एनडीए का साथ छोड़कर लालू प्रसाद के साथ हाथ मिलाया है. लालू प्रसाद के बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के पहुंचने की भी संभावना है.

तृणमूल के सुदीप बंदोपाध्याय, डीएमके की कनिमोई, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, सीपीएम के सीताराम येचुरी, सीपीआई के डी राजा, केरल कंग्रेस, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, रिवोल्युशनरी सोशलिस्ट पार्टी और आरएलडी के नेताओं के हिस्सा लेने की संभावना है.

9:18 PM , 13 Mar
KEY EVENT

डिनर को सियासी चश्मे से न देखा जाए: सुरजेवाला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस डिनर को विपक्षी पार्टियों के बीच संवाद बढ़ाने का जरिया बताया है, उन्होंने कहा कि इसे राजनीति की नजर से न देखा जाए. विपक्षी एकता के तीन बड़े चेहरे ममता बनर्जी, मायावती और अखिलेश यादव इस डिनर में नहीं थे. लेकिन इन तीन बड़े नेताओं की पार्टियों के प्रतिनिधि डिनर में मौजूद थे. शरद पवार और तेजस्वी यादव जैसे नेताओं ने इसे विपक्षी एकता के लिए बड़ी पहल बताया है.

सोनिया गांधी के आवास पर डिनर खत्म हो चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
9:02 PM , 13 Mar
KEY EVENT

सोनिया गांधी की डिनर डिप्लोमेसी में ये पार्टी और नेता शामिल हुए

  • राम गोपाल यादव, समाजवादी पार्टी
  • बदरुद्दीन अजमल, AIUDF
  • शरद पवार, एनसीपी
  • तेजस्वी यादव, RJD
  • मीसा भारती, RJD
  • उमर अब्दुल्ला, नेशनल कॉन्फ्रेंस
  • हेमत सोरेन, झारखंड मुक्ति मोर्चा
  • अजीत सिंह, आरएलडी
  • डी राजा, सीपीआई
  • मोहम्मद सलीम, सीपीआई (M)
  • कनिमोझी, डीएमके
  • IUML-कुट्टी
  • सतीश चंद्र मिश्रा, बीएसपी
  • केरल कांग्रेस
  • बाबूल लाल मरांडी, झारखंड विकास मोर्चा
  • रामचंद्रन, RSP
  • शरद यादव
  • सुदीप बंधोपाध्याय, टीएमसी
  • जीतन राम मोर्चा, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा
  • डॉ कुपेंदर रेड्डी, JDS


सोनिया गांधी के ‘डिनर डिप्लोमेसी’ के क्या हैं मायने?

8:18 PM , 13 Mar
KEY EVENT

झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन को छोड़कर 18 पार्टियों के नेता और शरद यादव सोनिया गांधी के आवास पर डिनर के लिए पहुंच चुके हैं.

7:52 PM , 13 Mar
KEY EVENT

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सभी विपक्षी दलों के नेताओं को डिनर पर बुलाया है. कांग्रेस के इस कदम को एनडीए के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. अब से कुछ देर बार शुरू हो रहे इस डिनर में करीब 20 विपक्षी दलों के नेताओं के पहुंचने की संभावना है. सोनिया गांधी ने ये पहल ऐसे समय में की है जबकि गैर बीजेपी, गैर कांग्रेस मोर्चा की संभावनाओं को लेकर चर्चा हो रही है. कांग्रेस के करीबी सूत्रों ने बताया-ये महज रात्रिभोज नहीं होगा बल्कि यह विपक्षी दलों का शक्ति प्रदर्शन भी होगा जो बीजेपी सरकार के खिलाफ एकजुट होकर एक मोर्चा गठित करना पसंद कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 13 Mar 2018, 7:05 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
KEY EVENTS
×
×