ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

हरियाणा में सोनिया की रैली रद्द, राहुल गांधी संभालेंगे मोर्चा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है,

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का महेंद्रगढ़ दौरा रद्द हो गया है. वह यहां एक रैली को संबोधित करने वाली थीं. उनकी जगह अब उनके बेटे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी रैली को संबोधित करेंगे. सोनिया गांधी की हरियाणा नें एक ही रैली होनी थी, लेकिन वो भी किस वजह से रद्द करनी पड़ी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है, जिसके लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही हैं.

हरियाणा में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार 90 सीटों के लिए करीब 1169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे. चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच मुकाबलता है. इस बार बीजेपी का लक्ष्य 75 सीटों पर जीत हासिल करने का है और पार्टी ने आर्टिकल 370 को हटाने और नेशनल सिटीजंस रजिस्टर (एनआरसी) लाने को अपना हथियार बनाया है.

कांग्रेस ने बेरोजगारी बनाया मुद्दा

वहीं, कांग्रेस ने आर्थिक मंदी, बढ़ती बेरोजगारी और किसानों की बढ़ती परेशानी को मुद्दा बनाया है. चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी ने नूंह में रैली को संबोधित किया है. चौटाला के नेतृत्व वाली इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के साथ-साथ दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जजपा) भी प्रमुख दोनों दलों के वोटों को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही है.

बीएसपी के 87 प्रत्याशी मैदान में

बीजेपी और कांग्रेस पार्टी जहां सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, वहीं बीएसपी 87 सीटों पर चुनाव मैदान में है, जबकि इनेलो 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं करीब 375 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

चुनाव आयोग (ईसी) के डेटा के मुताबिक, कुल 1169 उम्मीदवार इस बार मैदान में हैं, जिनमें 1064 पुरुष और 104 महिलाएं हैं, वहीं एक उम्मीदवार ट्रांसजेंडर है. राज्य में इस पर 19578 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जबकि 27611 वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनावी चौपाल:क्या वंदे मातरम नहीं बोलने पर सजा होनी चाहिए?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×