उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले बीजेपी (BJP) छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य आज औपचारिक रूप से समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. उनके साथ धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर, विनय शाक्य, रोशन लाल वर्मा, मुकेश वर्मा, बृजेश कुमार प्रजापति समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी में शामिल आज शामिल हो गए हैं.
कुछ दिन पहले ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी का दामन छोड़ा था, उनके बीजेपी छोड़ते ही इस बात की चर्चा थी कि उनके साथ कई और बीजेपी विधायक जा सकते हैं. शुक्रवार को औपचारिक रूप से 7 विधायकों ने समाजवादी पार्टी में एंंट्री कर ली है.
समाजवादी पार्टी का हाथ थामते ही स्वामी प्रसाद मौर्या बीजेपी पर जमकर बरसे-
आज बीजेपी के खात्मे का शंखनाद बज गया है, भाजपा ने देश और प्रदेश की जनता को गुमराह कर उनकी आंखों में धूल झोंकी है और जनता का शोषण किया है. अब भाजपा का खात्मा करके उत्तर प्रदेश को भाजपा के शोषण से मुक्त कराना हैस्वामी प्रसाद मौर्य
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले बीजेपी के कई कद्वावर नेता पार्टी छोड़कर जा चुके हैं..अब तक 3 मंत्री और 11 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. इन इस्तीफों में खास बात ये है कि जिन तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है वो सभी ओबीसी समाज से आते हैं. इनमें से स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान पूर्वी यूपी से आते हैं और धर्म सिंह सैनी पश्चिमी यूपी से संबंध रखते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)