ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वपन दासगुप्ता का राज्यसभा से इस्तीफा, टीएमसी ने उठाया था सवाल

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने स्वपन दास गुप्ता की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने की मांग की थी.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि बीजेपी ने उनको बंगाल से उम्मीदवार बनाया था. पश्चिम बंगाल चुनाव में तारकेश्वर विधानसभा सीट से बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार स्वपन दास गुप्ता पर टीएमसी ने सवाल उठाए थे. स्वपन दासगुप्ता, राज्यसभा के मनोनित सदस्य हैं और वह किसी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल अप्रैल 2021 में समाप्त होना था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने स्वपन दास गुप्ता की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने की मांग की है. महुआ मोइत्रा ने संविधान की 10वीं अनुसूची का हवाला देते हुए कहा कि कोई भी मनोनीत राज्यसभा सांसद शपथ लेने के 6 महीने बाद किसी पार्टी में शामिल होता है, तो उसे राज्यसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.

बता दें कि बीजेपी ने तीसरे चरण के मतदान के लिए जब अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की तो उसनें स्वपन दास गु्प्ता का नाम भी शामिल था,जिसके बाद टीएमसी ने उनकी उम्मीदावारी पर सवाल उठाया. स्वपन दास गुप्ता राज्यसभा में मनोनित सदस्य हैं, और संविधान की 10वीं अनुसूची के प्रावधान का हवाला देखकर टीएमसी सांसद महुआ ने उनकी उम्मीदवारी पर सवाल उठाया था.

ये भी पढ़ें- बंगाल:टिकट बंटवारे को लेकर BJP में कलह, हुगली समेत कई जगह तोड़फोड़

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×