पंजाब पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी को लेकर शुक्रवार, 6 मई को बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया. इसके बाद सियासी घमासान मचा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि आज तजिंदर बग्गा पर जो कार्रवाई हुई है वो बहुत शर्मनाक है. केजरीवाल ने पंजाब पुलिस के द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति को पिटवाया है, उनके मुंह में कपड़ा ठूंसा गया है, अभद्रता की गई है.
बीजेपी ने कहा कि पंजाब पुलिस इस कदर गुंडागर्दी पर उतारू है कि उन्होंने एक सिख को अपनी पगड़ी तक भी नहीं बांधने दी.
पंजाब बीजेपी के प्रेसीडेंट अश्विनी शर्मा ने कहा कि AAP सरकार पंजाब पुलिस को बदले की भावना और गुंडागर्दी के लिए इस्तेमाल कर रही है. तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी उसका उदाहरण है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किसी के कुछ कहने पर भगवंत मान सरकार पुलिस का इस्तेमाल करके उनके खिलाफ फर्जी केस दर्ज करवकार सरेआम गुंडागर्दी कर रही है.
इसके अलावा दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली पुलिस को बिना किसी पूर्व सूचना दिए पंजाब पुलिस तजिंदर बग्गा को घर से अवैध तरह से गिरफ्तार कर ले गई. पंजाब पुलिस ने उनके पिता के साथ मारपीट की और उनके पिता ने इसके खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
बीजेपी एमपी मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निशाने पर लेकर #iStandWithTajinderBagga हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि अरविंद तुम्हारे खेल का अंत बड़ा कुरूप होगा.
बीजेपी नेता राजीव बब्बर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी अपने कार्यकर्ता के साथ हर कदम पर खड़ी है. तजिंदर सिंह बग्गा के पिता जी को MLC के लिए पुलिस ले कर गयी. पंजाब पुलिस के खिलाफ FIR दर्ज होगी. Punjab police से अनुरोध है कि अब पुलिस के जैसे काम करे ना कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बन कर.
आम आमदी पार्टी की लीडर आतिशी ने बयान जारी करते हुए कहा कि तजिंदर बग्गा ने पंजाब में हिंसा भड़काने की कोशिश की. पंजाब पुलिस ने उन पर एक केस दर्ज किया, पांच बार समन भेजा, पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया लेकिन BJP और अमित शाह की दिल्ली पुलिस ने एक गुंडे को बचाने के लिए, गैर कानूनी तरीके से पंजाब पुलिस को बंधक बनाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)