ADVERTISEMENTREMOVE AD

तजिंदर बग्गा के खिलाफ मोहाली कोर्ट ने जारी किया नया गिरफ्तारी वारंट

इससे पहले पंजाब पुलिस ने उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शुक्रवार, 6 मई को हुई तजिंदर पाल बग्गा (Tajindar Pal Singh Bagga) की गिरफ्तारी और बचाव के एक दिन बाद, मोहाली की एक कोर्ट ने आज यानी 7 मई को पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में दर्ज केस के संबंध में पेशी का आदेश दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब पुलिस ने इसी मामले में तजिंदर सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया था, जिसके एक दिन बाद कोर्ट का आदेश आया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट का आदेश आने के बाद तजिंदर बग्गा के पिता प्रीतपाल बग्गा ने कहा कि

अब यह साबित हो गया है कि वे किसी भी तरह से तजिंदर बग्गा को अंदर करना चाहते हैं. दिल्ली पुलिस यहां जनकपुरी में मौजूद है, वे सभी कानूनी कार्रवाई में हमारे साथ रहेंगे और हम उनका सहयोग करेंगे.

शुक्रवार को पंजाब पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी को दिल्ली पुलिस ने फेल कर दिया. उसके बाद हरियाणा पुलिस ने उस कार को हरियाणा के पिपली पर रोका जिसमें बग्गा को पंजाब ले जाया जा रहा था.

बता दें कि इसके बाद पंजाब पुलिस ने आज यानी 7 मई को मोहाली कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और तजिंदर का गिरफ्तारी वारंट हासिल किया. बग्गा के खिलाफ 1 अप्रैल को दर्ज एफआईआर में इस बात का जिक्र है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर बीजेपी यूथ विंग के विरोध का हिस्सा थे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर हंगामा किया गया था और उनके घर के गेट को भगवा रंग में रंग दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×