शुक्रवार, 6 मई को हुई तजिंदर पाल बग्गा (Tajindar Pal Singh Bagga) की गिरफ्तारी और बचाव के एक दिन बाद, मोहाली की एक कोर्ट ने आज यानी 7 मई को पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में दर्ज केस के संबंध में पेशी का आदेश दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब पुलिस ने इसी मामले में तजिंदर सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार किया था, जिसके एक दिन बाद कोर्ट का आदेश आया है.
कोर्ट का आदेश आने के बाद तजिंदर बग्गा के पिता प्रीतपाल बग्गा ने कहा कि
अब यह साबित हो गया है कि वे किसी भी तरह से तजिंदर बग्गा को अंदर करना चाहते हैं. दिल्ली पुलिस यहां जनकपुरी में मौजूद है, वे सभी कानूनी कार्रवाई में हमारे साथ रहेंगे और हम उनका सहयोग करेंगे.
शुक्रवार को पंजाब पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी को दिल्ली पुलिस ने फेल कर दिया. उसके बाद हरियाणा पुलिस ने उस कार को हरियाणा के पिपली पर रोका जिसमें बग्गा को पंजाब ले जाया जा रहा था.
बता दें कि इसके बाद पंजाब पुलिस ने आज यानी 7 मई को मोहाली कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और तजिंदर का गिरफ्तारी वारंट हासिल किया. बग्गा के खिलाफ 1 अप्रैल को दर्ज एफआईआर में इस बात का जिक्र है कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर बीजेपी यूथ विंग के विरोध का हिस्सा थे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर हंगामा किया गया था और उनके घर के गेट को भगवा रंग में रंग दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)