ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्रिपुरा से पहले इन राज्यों में BJP ने बदला सीएम, कितना हिट है फॉर्मूला?

बीजेपी ने बिप्लब देब को हटाकर माणिक साहा की ताजपोशी की है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Election) से ठीक पहले बीजेपी ने बिप्लब देब को हटाकर सीएम की कुर्सी पर माणिक साहा को बैठा दिया है. बिप्लब कुमार देब के मुख्यमंत्री पद से अचानक इस्तीफे ने सबको हैरान कर दिया. माना जा रहा है कि त्रिपुरा में सत्ता विरोध लहर को देखते हुए बीजेपी आलाकमान ने ये फैसला लिया है.

देब अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं, उनके काम को लेकर बीजेपी का अंदर की कई बार सवाल उठाया जा चुका है, पार्टी यहां किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती है. बीजेपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर लेफ्ट के 25 सालों का शासन खत्म किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीजेपी का ये फॉर्मूला चुनाव से ऐन वक्त पहले सीएम बदल देना पिछले कुछ वक्त से लगातार देखा जा रहा है. इससे पहले गुजरात, कर्नाटक के सीएम को भी बीजेपी बदल चुकी है. चुनाव से ऐन पहले बीजेपी किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहती ऐसे फैसले लगातार लिए जा रहे हैं. उत्तराखंड में तो ये फॉर्मूला हिट भी साबित हुआ.

उत्तराखंड में 6 महीने में 2 बार बदल गए सीएम

उत्तराखंड में तो बीजेपी का ये फॉर्मूला बिल्कुल हिट साबित हुआ. उत्तराखंड में सबसे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को सीएम का ताज पहनाया गया. लेकिन तीरथ काम कम और अपने बयानों की वजह से ज्यादा चर्चा में रहे, जिसके बाद उनकी भी कुर्सी छिन गई और पुष्कर सिंह धामी को नया सीएम बनाया गया.

धामी के नेतृत्व में बीजेपी ने रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरी बार सरकार बनाई हालांकि वो खुद चुनाव हार गए थे, लेकिन उनके काम को देखकर हार के बाद भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और दोबारा सीएम बनाया.

गुजरात में चुनाव से पहले बदले गए सीएम

पिछले साल सितंबर में जब अचानक विजय रुपाणी ने इस्तीफा दिया तो सब लोग हैरान रह गए. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने अपने पारंपरिक पाटीदार वोट बैंक को वापस जीतने के लिए भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाया.

रुपाणी के नेतृत्व में 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें बीजेपी जीत तो गई थी, लेकिन जीत के लिए उसे काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. गुजरात में इस साल चुनाव होने है और पार्टी कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. इसलिए पार्टी ये दांव खेला.

बीजेपी के लिए गुजरात प्रतिष्ठा का विषय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का गृह राज्य है. 2016 में गुजरात में, 2017 के चुनावों से पहले विजय रुपाणी ने आनंदीबेन पटेल की जगह ली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में गई येदियुरप्पा की कुर्सी

कर्नाटक में बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा की अगुवाई में 2019 में सरकार बनाई, लेकिन दो साल बाद की उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और उनकी जगह बसवराज बोम्मई को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया गया. कर्नाटक में भी अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×