ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का विवादित बयान, राहुल को कहे अपशब्‍द

अश्विनी चौबे ने कहा, “कांग्रेस के चार पौवा चित होंगे. इन्हें श्मशान घाट जाते के लिए चार आदमी भी नहीं मिलेंगे.”

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा, ''संसद में राहुल गांधी गूंगे की तरह बैठे रहते हैं. राहुल वंशवाद को कायम रखना चाहते हैं.''

अश्विनी चौबे ने कहा, "देश को राहुल गांधी से गुमराह होने की आवश्यकता नहीं है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में दो-तिहाई से ज्यादा वोटों के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. कांग्रेस के चार पौवा चित होंगे. इन्हें श्मशान घाट जाने के लिए चार आदमी भी नहीं मिलेंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘’’राहुल जी सोचते हैं कि अपना वंशवाद चलता रहे. वह संविधान की खिल्ली न उड़ाएं. मोदी जी शेर हैं, उनके सामने वह सवा शेर बनने की कोशिश न करें. लोकसभा में वह गूंगे क्यों रहते हैं? उनके भाषण में कोई तथ्य नहीं रहता है.
अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

बता दें कि एक दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'संविधान बचाओ' अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा था, "प्रधानमंत्री संसद में आने से घबराते हैं. अगर मुझे 15 मिनट बोलने का मौका दिया जाए, तो पीएम वहां खड़े नहीं रह पाएंगे."

नई दिल्ली में संविधान बचाओ रैली में राहुल गांधी दलित वोटरों के बीच पार्टी की पैठ मजबूत करने की कोशिश करते दिखे थे. उन्होंने कहा, ''बीजेपी के दिल में दलितों के लिए दर्द नहीं है. केंद्र में मोदी की सरकार आने के बाद से दलितों के प्रति अत्याचार बढ़े हैं. पुणे, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र जहां भी देखें, उन्हें मारा जा रहा है. कुचला जा रहा है.''

कठुआ और उन्नाव रेप की घटनाओं पर राहुल ने कहा था कि सरकार का नारा था- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ. लेकिन अब नारा बदल गया है. लोग कह रहे हैं कि बीजेपी से बेटी को बचाओ.

ये भी पढ़ें- संसद आने से डरते हैं मोदी,मेरे आगे 15 मिनट टिक नहीं पाएंगे: राहुल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×