उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में 2017 में रेप कांड में सर्वाइवर ने रविवार, 16 जनवरी को अपना एक वीडियो जारी करके नया आरोप लगाया. उनका कहना है कि उसकी मां को कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Elections 2022) में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उन्नाव सदर से प्रत्याशी बनाया है. यह बात बीजेपी को अच्छी नहीं लगी, इस वजह से गलत तरीके से वीडियो वायरल किए जा रहे हैं.
इससे पहले उन्नाव रेप कांड में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ने पीड़िता की मां को कांग्रेस पार्टी से टिकट दिए जाने पर वीडियो जारी करके अपनी प्रतिक्रिया दी. इसी वीडियो को रेप सर्वाइवर ने गलत बताया है.
'मेरी मां को प्रत्याशी बनाना विपक्ष को अच्छा नहीं लगा'
उन्नाव रेप केस में सर्वाइवर ने रविवार को एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने बीजेपी और विपक्ष पर कई तरह के आरोप लगाए. उन्होंने एक पत्र भी जारी किया जिसमें देश के सभी अधिकारियों और मीडियाकर्मियों को संबोधित किया गया है.
सर्वाइवर ने उन्नाव रेप कांड में दोषी कुलदीर सिंह सेंगर के परिवार और कुछ विरोधियों पर वीडियो जारी करने का आरोप लगाया और कहा, इसका कोई आधार नहीं है.
मेरी माता जी को कांग्रेस पार्टी ने उन्नाव सदर प्रत्याशी बनाया है, जिसकी जानकारी सेंगर परिवार व कुछ विरोधियों में हुई. उन्होंने तुरंत मेरे खिलाफ एक वीडियो वायरल किया जिसका कोई अर्थ नहीं है. मैं बताना चाहती हूं कि कुलदीप सिंह सेंगर और विरोधियों ने साठगांठ करके मेरे चाचा और हम लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमे लगवा दिए, जबकि कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाइयों के ऊपर 28 मुकदमे दर्ज हैं. उनको बीजेपी छिपा रही है.उन्नाव रेप केस में पीड़िता
'मेरा मकसद है माता जी को चुनाव जितवाना'
रेप सर्वाइवर ने कहा कि मेरी मां को कांग्रेस पार्टी ने उन्नाव सदर का प्रत्याशी बनाया है यह बात विरोधियों को अच्छी नहीं लगी. इस वजह से गलत तरीके से वीडियो जारी किए जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि "मेरा एक ही मकसद है माता जी को चुनाव जिताना व गरीब तबके के लोगों की मदद करना और क्षेत्र का विकास करना."
कुलदीप सिंग सेंगर की बेटी ने जारी किया था वीडियो
उन्नाव रेप कांड में मुख्य आरोपी और पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने वीडियो जारी कर रेप सर्वाइवर की मां को कांग्रेस का टिकट दिए जाने पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा गांधी पर उठाया सवाल. उन्होंने वीडियो जारी करके कहा था कि,
'आपके भाई पर भी आरोप लगे थे. मां एवं बेटी पर फर्जी टीसी बनवाने का आपराधिक मुकदमा दर्ज है. परिवार पर अनगिनत आपराधिक मुकदमे दर्ज है. 10 मार्च को मेरा उन्नाव आपको जवाब देगा, मेरा उन्नाव मेरे साथ"
बता दें कि उन्नाव रेप सर्वाइवर के साथ साल 2017 में रेप किया गया था. इस मामले में विधायक रहे कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद की सजा हुई है. कुलदीप सिंह सेंगर बीजेपी से विधायक थे. 2019 में पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)