ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

UP Polling: 9 जिलों में जहां मुस्लिम आबादी 40% से ज्यादा, वहां औसत 55% वोट पड़े

यूपी के सेकंड फेज में कुल 20142441 वोटर हैं, जिनमें से 10761476 पुरुष और 9379704 महिला हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

5 बजे तक 60% मतदान, सहारनपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग

उत्तर प्रदेश में सेकंड फेज में 5 बजे तक कुल 60% मतदान हुआ. अमरोहा में 66%, बरेली में 57%, बिजनौर में 61%, बदायूं में 55%, मुरादाबाद में 64%, रामपुर में 60%, सहारनपुर में 67%, संभल में 56% और शाहजहांपुर में 55% वोट पड़े.

5:35 PM , 14 Feb

मुरादाबाद: बिजली कटने से रुका मतदान

मुरादाबाद में राजकला इंटर कॉलेज में बिजली कटने की वजह से मतदान रुका हुआ है. करीब आधे घंटे से मतदाता लाइन में खड़े रहे, लेकिन बिजली की व्यवस्था नहीं हो सकी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
5:23 PM , 14 Feb

9 जिलों में मतदान, जहां मुस्लिम आबादी 40% से ज्यादा, वहां औसत 55% वोट पड़े

रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर में मुस्लिम आबादी औसत 40% से ज्यादा है. यहां वोट प्रतिशत देखें तो 3 बजे तक रामपुर में 52%, मुरादाबाद में 55%, बिजनौर में 51% और सहारनपुर में 56% वोट पड़े. 3 बजे तक कुल 9 जिलों में 51% वोट पड़े हैं.

3:49 PM , 14 Feb

3 बजे तक 51% मतदान, अमरोहा में सबसे ज्यादा वोट

उत्तर प्रदेश में सेकंड फेज में 3 बजे तक कुल 51% मतदान हुआ. अमरोहा में 60%, बरेली में 49%, बिजनौर में 51%, बदायूं में 47%, मुरादाबाद में 55%, रामपुर में 52%, सहारनपुर में 56%, संभल में 49% और शाहजहांपुर में 46% वोट पड़े.

2:38 PM , 14 Feb

10 मार्च को दिखेगी प्रतिक्रिया: अब्दुल्ला आजम खान

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने कहा, आजम खान की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है. अगर किसी को ये लगता है कि किसी बेगुनाह इंसान को जेल में बंद कर देने को किसी ने अच्छा माना है तो यह बीजेपी की गलतफहमी है. 10 मार्च को भाजपा शायद इसकी प्रतिक्रिया देखेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 14 Feb 2022, 6:41 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×