5 बजे तक 60% मतदान, सहारनपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग
उत्तर प्रदेश में सेकंड फेज में 5 बजे तक कुल 60% मतदान हुआ. अमरोहा में 66%, बरेली में 57%, बिजनौर में 61%, बदायूं में 55%, मुरादाबाद में 64%, रामपुर में 60%, सहारनपुर में 67%, संभल में 56% और शाहजहांपुर में 55% वोट पड़े.
मुरादाबाद: बिजली कटने से रुका मतदान
मुरादाबाद में राजकला इंटर कॉलेज में बिजली कटने की वजह से मतदान रुका हुआ है. करीब आधे घंटे से मतदाता लाइन में खड़े रहे, लेकिन बिजली की व्यवस्था नहीं हो सकी.
9 जिलों में मतदान, जहां मुस्लिम आबादी 40% से ज्यादा, वहां औसत 55% वोट पड़े
रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर में मुस्लिम आबादी औसत 40% से ज्यादा है. यहां वोट प्रतिशत देखें तो 3 बजे तक रामपुर में 52%, मुरादाबाद में 55%, बिजनौर में 51% और सहारनपुर में 56% वोट पड़े. 3 बजे तक कुल 9 जिलों में 51% वोट पड़े हैं.
3 बजे तक 51% मतदान, अमरोहा में सबसे ज्यादा वोट
उत्तर प्रदेश में सेकंड फेज में 3 बजे तक कुल 51% मतदान हुआ. अमरोहा में 60%, बरेली में 49%, बिजनौर में 51%, बदायूं में 47%, मुरादाबाद में 55%, रामपुर में 52%, सहारनपुर में 56%, संभल में 49% और शाहजहांपुर में 46% वोट पड़े.
10 मार्च को दिखेगी प्रतिक्रिया: अब्दुल्ला आजम खान
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने कहा, आजम खान की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता है. अगर किसी को ये लगता है कि किसी बेगुनाह इंसान को जेल में बंद कर देने को किसी ने अच्छा माना है तो यह बीजेपी की गलतफहमी है. 10 मार्च को भाजपा शायद इसकी प्रतिक्रिया देखेगी.