ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर फायरिंग

इस गोलीकांड में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो प्रोड्यूसर/एडिटर: कनिष्क दांगी

वीडियो इनपुट: विवेक मिश्रा, पीयूष राय

उत्तर प्रदेश में फिर एक बार गोलीकांड देखने को मिला है. इस बार घटना बुलंदशहर (BulandShahar Firing) कोतवाली देहात में नई मंडी इलाके के भाई पूरा मोड़ की है जहां मौजूदा ब्लॉक प्रमुख के पति और पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग की गई.

घटना के वक्त पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस एक शादी समारोह में शामिल होकर वापिस लौट रहे थे. रास्ते में बदमाशों ने उनके काफिले पर जमकर गोलीबारी की जिसमें 1 की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए.

0

कल ही BSP छोड़ RLD में आए थे हाजी यूनुस

पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस ने कल ही बीएसपी छोड़ आरएलडी का दामन थामा था. इससे पहले वो दो बार बीएसपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं और वर्तमान में उनकी पत्नी ब्लॉक प्रमुख हैं.

इस घटना में गोली लगने से घायल हुए सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामले की जांच जारी- एसएसपी

घटना के बाद बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि "पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस शादी समारोह से लौट रहे थे. रजवाहे के पुल पर एक कार खड़ी थी जिसमें से कुछ हमलावर उतरे और काफिले पर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में कुल 5 लोगों को गोली लगी है, मामले में जांच जारी है. जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे."

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शार्प शूटर्स ने इस घटना को अंजाम दिया है. जिस ऑडी में हाजी यूनुस मौजूद थे उसके शीशे पर गोलियों के निशान हैं और विंडो टूटी हुई है. हालांकि इस पूरी घटना में हाजी यूनुस को गोली लगने की खबर नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×