ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: ब्राह्मणों को लुभाने की तैयारी में BSP, अयोध्या से शुरू होगा अभियान

BSP ने 2007 में ब्राह्मणों के समर्थन से यूपी में बहुमत की सरकार बनाई थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ब्राह्मणों को लुभाने और सत्ता में वापसी की तैयारी कर रही है. BSP अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने 18 जुलाई को कहा कि ब्राह्मण बीजेपी को वोट नहीं देंगे और उनकी पार्टी अगले सप्ताह अयोध्या से समुदाय को 'जागृत' करने के लिए एक अभियान शुरू करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मायावती ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि ब्राह्मण समुदाय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से गुमराह नहीं होगा और आगामी चुनावों में उनकी पार्टी को वोट देगा.

"बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में 23 जुलाई को अयोध्या से एक बार फिर ब्राह्मण समुदाय को जगाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. ब्राह्मणों को आश्वासन दिया जाएगा कि बसपा शासन में उनके हित सुरक्षित रहेंगे."
मायावती
0

बसपा ने 2007 में ब्राह्मणों के समर्थन से यूपी में बहुमत की सरकार बनाई थी. मायावती ने किसानों के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आना चाहिए और केंद्र को जवाबदेह ठहराना चाहिए. मायावती ने कहा, "तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के प्रति केंद्र का उदासीन रवैया बेहद दुखद है. यह आवश्यक है कि संसद में केंद्र पर हर तरह का दबाव डाला जाए."

मायावती ने कहा कि बसपा सांसद सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान ईंधन और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि और कोविड टीकाकरण से संबंधित मुद्दों जैसे मुद्दों को उठाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×