ADVERTISEMENTREMOVE AD

बलरामपुर में मोदी का तंज- इंतजार में था कि कोई कहेगा ''हमने शिलान्यास किया था''

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग फीता काटकर भूल जाते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी चुनाव (UP Elections) में अब चंद महीने ही बचे हैं, इसलिए राज्य का सियासी पारा चढ़ने लगा है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार, 11 नवंबर को यूपी के बलरामपुर में थे. वहां उन्होंने 9,800 करोड़ की नहर परियोजनाका उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम ने विकास परियोजनाओं का क्रेडिट लेने को लेकर एसपी चीफ अखिलेश यादव पर तंज भी कसा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने बलरामपुर के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं जब दिल्ली से चला था तो सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा और कहेगा कि..हमने इस परियोजना का शिलान्यास किया था.''

कुछ लोगों की यह आदत है, शायद उन्होंने जवानी के दिनों में इसका फीता काटा होगा. कुछ लोगों की प्राथमिकता कल्पना करने की है, हमारी प्राथमिक इसे पूरा करने की है.
पीएम मोदी

फीता काटकर भूल जाना, कुछ लोगों की आदत- पीएम

पीएम ने अखिलेश पर हमला जारी रखते हुए कहा कि कुछ लोगों कि आदत है कि फीता काटना और फिर काम के बारे में भूल जाना. यह सच है कि उन्होंने किसी प्रॉजेक्ट का सालों या दशकों पहले फीता काटा होगा, लेकिन वे केवल वही करते हैं. हमारी डबल इंजन की सरकार का चरित्र काम पूरा करके प्रोजेक्ट को समय पर डिलिवर करना है.''

पीएम का यह हमला अखिलेश यादव के उस ट्वीट को लेकर माना जा रहा है जिसें उन्होंने कहा था कि आज जिस सरयू प्रॉजेक्ट का उद्घाटन किया रहा है, उसका 75 फीसदी काम समाजवादी पार्टी की सरकार में ही हो गया था. लेकिन बाकी काम पूरा कराने में बीजेपी ने 5 साल लगा दिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश का पलटवार

पीएम के कार्यक्रम के थोड़ी देर बाद ही अखिलेश यादव ने बीजेपी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, ''फर्क साफ है, बीजेपी सरकार 5 साल पूरे करने जा रही है, लेकिन उनके पास अपने संकल्प पत्र तक को खोलकर देखने का टाइम नहीं हैं. वे बैनर, विज्ञापन और होर्डिंग पर ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं.''

अखिलेश ने आगे कहा, ''समाजवादी पार्टी ने छात्रों को लैपटॉप, दिए, बीजेपी उनपर लाठी चलवा रही है. ये फर्क साफ है. अगर किसीको नाम बदलवाना है तो सीएम को नाम दे दें. गोरखपुर एम्स के लिए भी समाजवादी सरकार ने जमीन नहीं दी होती तो यह कभी पूरा नहीं होता.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×