ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंचायत चुनाव: गोपाल अग्रवाल का इस्तीफा,पश्चिमी UP में एसपी को झटका

अग्रवाल ने 1967 में युवजन सभा से जुड़ने के बाद जीवन में समाजवादी आंदोलन के अलावा किसी दूसरी पार्टी का दामन नहीं थामा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

समाजवादी पार्टी को पंचायत चुनाव के पहले ही बड़ा झटका लगा है. पश्चिमी यूपी में पार्टी की बागडोर संभालने वाले मेरठ के वरिष्ठ नेता गोपाल अग्रवाल ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. एसपी में कई दशकों से जुड़े रहे वरिष्ठ नेता गोपाल अग्रवाल ने एसपी मुखिया अखिलेश को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा भेजा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तत्काल प्रभाव से दिया इस्तीफा

समाजवादी पार्टी की समाजवादी व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और दो बार पार्टी के प्रदेश सचिव रहे मेरठ के वरिष्ठ नेता गोपाल अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी से त्यागपत्र दे दिया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखे पत्र में उन्होंने त्यागपत्र को तत्काल प्रभावी माने जाने और मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव का आभार प्रकट करने के साथ पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकतार्ओं को धन्यवाद प्रेषित किया.

कौन हैं गोपाल अग्रवाल?

मूल रूप से आगरा निवासी गोपाल अग्रवाल ने 1967 में युवजन सभा से जुड़ने के बाद जीवन में समाजवादी आंदोलन से किसी दूसरी पार्टी का दामन नहीं थामा. छात्र राजनीति से पूर्णकालीन भूमिका के साथ गोपाल अग्रवाल ने हिन्द मजदूर सभा ट्रेड यूनियन गतिविधियों एवं जॉर्ज फनार्डीज के द्वारा प्रकाशित समाचार-पत्र प्रतिपथ में भी कार्य किया. वह आपातकाल में भूमिगत रहे जबकि उनकी गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाने की खातिर परिवार को कठोर यातनाएं दी गयी. मेरठ प्रवास के दौरान उन्होंने व्यापारी राजनीति संभाली. मेरठ में समाजवादी पार्टी के अक्टूबर-नवंबर 2006 में आयोजित तीन दिनी प्रदेश महासम्मेलन के संयोजक रहे. वह समाजवादी चिंतन डॉ. राममनोहर लोहिया के जीवन काल में ही समाजवादी पार्टी से जुड़े. उन्होंने 1974 के सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के साथ काम किया. गोपाल अग्रवाल ने कहा है कि उनके परिवार का चार पीढियों के साथ समाजवादी अंदोलन का इतिहास है. वह जीवन पर्यन्त राजनीति में सक्रिय रुप से बने रहेंगे.

(इनपुट: IANS)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें