ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी पंचायत चुनाव: पहले चरण का नॉमिनेशन आज से शुरू, पूरा ब्योरा

यूपी में चार चरणों में पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के 18 जिलों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए शनिवार से नामांकन शुरू हो गया है. इन जिलों में शनिवार और रविवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक नामांकन दर्ज किया जा सकता है. बता दें कि यूपी में चार चरणों में पंचायत चुनाव के लिए मतदान होने हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 अप्रैल को होगी पहले चरण की वोटिंग

पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग 15 अप्रैल को होगी. ये जिले हैं- सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही.

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी गाइडलाइंस

एक तरफ यूपी में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो रही है दूसरी तरफ पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के केस तेजी से सामने आ रहे हैं. ऐसे में मार्च में ही राज्य चुनाव आयोग ने कुछ गाइडलाइंस जारी की थीं.

नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए गाइडलाइंस

  • रिटर्निंग अधिकारी के कमरे में नामांकन दाखिल करने के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए साबुन, पानी और सैनेटाइजर की व्यवस्था की जाए और इसके इस्तेमाल के लिए कर्मचारी की नियुक्ति की जाए.
  • नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के लिए केवल उम्मीदवार और उसके किसी एक साथी को रिटर्निंग अधिकारी के कमरे में प्रवेश की अनुमति दी जाए. बाकी प्रत्याशियों और उनके साथ आने वाले लोगों को प्रतीक्षा के लिए बाहर बैठाया जाए, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो.

सामान्य गाइडलाइंस

  • चुनाव कार्य में लगे हर कर्मचारी को फेस मास्क लगाना और मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी है.
  • हर मतदान केंद्र को इस्तेमाल से पहले सैनेटाइज करवाना जरूरी है.
  • निर्वाचन के लिए ट्रेनिंग में हिस्सा लेने वाले जा रहे कर्मचारियों का थर्मल स्कैनर से जांच किया जाए
  • केंद्र और राज्य के हर कोविड दिशा निर्देशों का पालन किया जाए.

15 अप्रैल को पहले चरण के बाद 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजे 2 मई जारी होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×