यूपी चुनाव से पहले प्रदेश की सियासत में उथल-पुथल का दौर जारी है. अब कांग्रेस के 3 निष्कासित विधायकों और सपा के एक मौजूदा विधायक ने मायावती की पार्टी बीएसपी का दामन थाम लिया है.
बीएसपी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की मौजूदगी में कांग्रेस और सपा के विधायक पाला बदलकर बीएसपी में आ गए.
बीएसपी के महासचिव व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन ने बुधवार को विधानसभा में पत्रकारों को इसकी जानकारी दी.
कांग्रेस के नवाब काजिम अली (रामपुर), तिलोई के कांग्रेस विधायक डॉ. मुस्लिम अहमद (अमेठी), दिलनवाज खान (बुलंदशहर), बुढ़ाना से सपा विधायक नवाजिश आलम खान (मुजफ्फनगर) के अलावा बीजेपी के पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा भी बीएसपी में शामिल हुए हैं.नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बीएसपी नेता
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि बीएसपी की नीतियों से प्रभावित होकर इन सभी विधायकों ने पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news और politics के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: कांग्रेस पार्टी सपा बसपा
Published: