ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

उत्तराखंड:AAP CM उम्मीदवार कोठियाल को पैसे लेकर मिली चौकीदार की नौकरी,घिरी सरकार

अजय कोठियाल 7 सितंबर को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी ज्वाइन करने सचिवालय पहुंचे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अजय कोठियाल (Ajay Kothiyal) 7 सितंबर को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी ज्वाइन करने सचिवालय पहुंचे और लोगों को मिठाई भी खिलाई. लेकिन ये मामला ऐसा नहीं है, जैसा दिख रहा है. कर्नल अजय कोठियाल ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट कर नौकरी के नाम पर डोनेशन का धंधा खोलने और युवाओं से ठगी करने का आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोठियाल ने बताया कि उन्हें महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में चंपावत में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी मिली है. कर्नल कोठियाल ने दस्तावेज भी पेश किए जिसमें आउटसोर्सिंग कंपनी ने उनको भी चंपावत में गार्ड की नौकरी का ज्वाइनिंग लेटर भेज दिया, जिसके लिए उनसे 25 हजार रुपये की डोनेशन ली गई है. एजेंसी से उन्हें 8500 मासिक वेतन पर अपॉइंटमेंट लेटर जारी किया है.

उन्होंने कहा कि अब जब चौकीदार की नौकरी मिल गई है तो वो युवाओं के हक के लिए चौकीदार बनेंगे.

कर्नल कोठियाल ने कहा है कि बेरोजगारों के साथ नौकरी के नाम पर कमीशनखोरी का अवैध पैसा वसूला जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को न्याय मिलने तक उनकी यह लड़ाई प्रदेश में जारी रहेगी सरकार की नाक के नीचे इस तरह के कृत्य हो रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अपर सचिव वीके मिश्रा से मुलाकात की और अपना पक्ष रखा. अपर सचिव ने कहा है कि मामले की जांच की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×