ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता ने किया BJP दफ्तर पर कब्जा, पेंट से लिख दिया TMC का नाम

ममता बनर्जी ने बीजेपी ऑफिस का तुड़वाया ताला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव से पश्चिम बंगाल में शुरू हुई बीजेपी और टीएमसी की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच जमकर हिंसा देखी गई, वहीं अब एक दूसरे के दफ्तरों को कब्जाने की कोशिश चल रही है. सीएम ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना पहुंचकर बीजेपी ऑफिस का ताला तोड़ा और खुद दीवार पर टीएमसी का नाम भी लिख दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ममता ने खोला मोर्चा

ममता बनर्जी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोले बैठी हैं. बीजेपी दफ्तर का ताला तोड़ने पहुंची ममता और उनके समर्थकों ने दावा किया कि ये दफ्तर पहले टीएमसी का ही था. जिस पर बीजेपी नेताओं ने कब्जा कर लिया. इस दफ्तर में घुसकर ममता समेत टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी से जुड़ी सभी चीजों को हटाया. साथ ही यहां मौजूद कमल के निशान को भी मिटा दिया गया.

ममता बनर्जी खुद पेंट ब्रश लेकर बीजेपी दफ्तर पहुंचीं थीं. उन्होंने अपने हाथों से बीजेपी ऑफिस में टीएमसी का चुनाव चिन्ह बनाया. ममता का कहना था कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ अपने पुराने ऑफिस पर फिर से कब्जा किया है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जय श्री राम पर मचा था बवाल

हाल ही में ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसमें वो जय श्री राम के नारे लगाने वालों को फटकार लगाती दिख रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद ममता ने सफाई देते हुए कहा, उन्हें किसी पार्टी के नारे से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन किसी धार्मिक और सामाजिक नारे के राजनीतिक इस्तेमाल से दिक्कत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रियो ने भेजे 'गेट वेल सून' के कार्ड

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ममता को लेकर कहा, ‘’वह एक अनुभवी नेता हैं, लेकिन उनका व्यवहार असामान्य और अजीब है. उन्हें अपने दिमाग में अपने पद की गरिमा को रखना चाहिए. उन्हें कुछ दिनों तक छुट्टी ले लेनी चाहिए. वह बंगाल में बीजेपी की मौजूदगी से परेशान हैं. हम ममता बनर्जी को ‘गेट वेल सून’ कार्ड भेजेंगे. दीदी के साथ कुछ तो ऐसा है, जो ठीक नहीं है. उन्हें इसका जवाब देना होगा.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×