ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनावी कड़वाहट भुलाकर मोदी के शपथ ग्रहण में जाएंगी ममता

मोदी 30 मई को राष्ट्रपति भवन में शाम सात बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 मई को नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी. इससे पहले मंगलवार को ही टीएमसी के दो विधायक और करीब 2 दर्जन पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए थे.

अब ममता ने कहा है कि ये एक औपचारिक कार्यक्रम है इसलिए वो शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगी. मोदी 30 मई को राष्ट्रपति भवन में शाम सात बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

मैंने दूसरे मुख्यमंत्रियों से बात की है. क्योंकि ये एक औपचारिक कार्यक्रम है, इसलिए मैंने इसमें शामिल होने के बारे में सोचा है.
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ममता के गढ़ पश्चिम बंगाल में अच्छी पकड़ बना ली है. 42 सीटों वाले बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को सिर्फ 22 सीटें मिली, जबकि बीजेपी ने 18 सीटें हासिल की. चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच काफी घमासान देखने को मिला था.

मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे BIMSTEC नेता

पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई को एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए BIMSTEC के शीर्ष नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है. जब साल 2014 में पहली बार नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तब उनके शपथ ग्रहण समारोह में SAARC देशों के नेताओं ने शिरकत की थी. लेकिन इस बार बिम्सटेक देशों को बुलावा भेजा गया है.

बिम्सटेक बंगाल की खाड़ी से जुड़े दक्षिण एशिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के सात देशों से मिलकर बना है, जिसका मकसद क्षेत्रीय एकता और सहयोग को बढ़ावा देना है. इसमें दक्षिण एशिया के 5 (बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका) और दक्षिण-पूर्व एशिया के दो देश (म्यांमार और थाइलैंड) शामिल हैं.

2014 में सार्क देशों के प्रमुख आए थे भारत

2014 लोकसभा चुनावों में बंपर जीत दर्ज करने के बाद नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह भी उतना ही भव्य हुआ था, जितनी भव्य जीत थी. मोदी ने सभी सार्क देशों के प्रमुखों को अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया था. इस समारोह में पाकिस्तान के पीएम समेत देश के सबसे अमीर बिजनेसैन और बॉलीवुड स्टार्स तक शामिल हुए थे. मोदी का ये शपथ ग्रहण समारोह, पिछले पीएम के समारोह के मुकाबले काफी भव्य था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×