ADVERTISEMENTREMOVE AD

Clubhouse क्लिप पर बंगाल में BJP Vs प्रशांत किशोर, क्या है मामला?

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर कई क्लिप शेयर की हैं. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने क्लबहाउस प्लेटफॉर्म पर हुई एक चैट का हवाला देते हुए शनिवार को दावा किया कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने माना है कि टीएमसी के आंतरिक सर्वे के हिसाब से भी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत रही है. हालांकि, इसके बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी को हिम्मत दिखाकर पूरी चैट शेयर करनी चाहिए, पार्टी 100 सीट का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मालवीय ने ट्विटर पर एक ऑडियो क्लिप शेयर कर लिखा, ''क्लबहाउस की एक पब्लिक चैट में, (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता) ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार ने माना कि टीएमसी के आंतरिक सर्वे में भी बीजेपी जीत रही है. वोट मोदी के लिए है, ध्रुवीकरण एक वास्तविकता है, एससी (बंगाल की आबादी का 27%), मतुआ सभी बीजेपी के लिए मतदान कर रहे हैं. बीजेपी के पास जमीन पर कैडर है.''

उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा, ‘’ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार ने एक और बात खरे तौर पर मानी - लेफ्ट, कांग्रेस और टीएमसी ईकोसिस्टम ने पिछले 20 सालों में मुस्लिम तुष्टिकरण किया है. मतलब? इसके चलते जमीन पर आक्रोश है. बोलने वालों को एहसास नहीं था कि चैट सार्वजनिक थी!’’

इसके अलावा मालवीय ने लिखा, ''मोदी बंगाल में बेहद लोकप्रिय हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है. देशभर में उनके आसपास एक पंथ है. टीएमसी के खिलाफ एंटी-इनकंबेंसी है. ध्रुवीकरण एक वास्तविकता है, एससी वोट एक कारक है और बीजेपी की चुनावी मशीनरी भी है, ममता बनर्जी के रणनीतिकार ने एक ओपन चैट में कहा.''

इस मामले पर प्रशांत किशोर ने भी ट्वीट कर जवाब दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ''मुझे खुशी है कि बीजेपी मेरी चैट को अपने नेताओं के शब्दों से ज्यादा गंभीरता से ले रही है! उन्हें इसके पार्ट्स के चुनिंदा इस्तेमाल से उत्साहित होने के बजाय साहस दिखाना चाहिए और पूरी चैट को शेयर करना चाहिए.''

इसके आगे प्रशांत किशोर ने कहा, ''मैंने पहले भी यह कहा है और फिर से दोहरा रहा हूं - बीजेपी पश्चिम बंगाल में 100 (सीट का आंकड़ा) पार नहीं करेगी.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×