ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्यपाल धनखड़ बोले-कल की घटना लोकतंत्र पर काला धब्बा

धनखड़ ने कहा कि बंगाल में इस वक्त ऐसे हालात हैं कि किसी विपक्ष के लिए जगह नहीं है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता सरकार पर हमला बोला.

मैडम भारत एक है, भारत की आत्मा और नागरिकता एक है, ये जो खतरनाक खेल है कि कौन बाहरी है और कौन अंदरूनी, आप इसको त्याग दीजिए. आपने संविधान के तहत काम करने की शपथ ली है. कल हुई घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, वे हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने पर एक धब्बा हैं, उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को शर्मिंदा किया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

धनखड़ ने कहा कि बंगाल में इस वक्त ऐसे हालात हैं कि किसी विपक्ष के लिए जगह नहीं है. सत्ता दल से अलग कोई नेता यहां पर सुरक्षित नहीं है. उनके लिए कोई अधिकार नहीं बचे हैं, ना ही लोकतांत्रिक और ना ही मानवाधिकार.

बता दें कि पश्चिम बंगाल में 10 दिसंबर को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ. बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे नड्डा के काफिले पर उस समय पथराव हुआ, जब वो डायमंड हार्बर जा रहे थे. उनके काफिले में शामिल बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष की गाड़ियों पर भी हमला हुआ और दोनों को मामूली चोट आई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस हमले को 'प्रायोजित हिंसा' बताया. वहीं ममता ने इसे नौटंकी करार दिया है.

ये भी पढ़ें- नड्डा के काफिले पर हमला- ममता ने बताया ‘नौटंकी’, शाह का भी जवाब

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×