पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीरभूम में हुई हिंसा के पीड़ित परिवारों से गुरुवार, 24 मार्च को मुलाकात की. उन्होंने हिंसा में जले हुए घरों को फिर से बनाने के लिए 2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. इसके अलावा, उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. इसके अलावा हिंसा से प्रभावित दस परिवारों को नौकरी देने का वादा करते हुए बनर्जी ने कहा कि वह कोशिश करेंगी कि इस मामले में जल्द इंसाफ दिया जा सके.
प्रशासन की तरफ से बड़ी लापरवाही हुई है. TMC नेता की हत्या के बाद पुलिस को अलर्ट होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जो भी इसके पीछे है उन्हें सख्त सजा मिलेगी. मृतक के परिवार को 5 लाख, जिनके घर जले है उन्हें एक लाख रूपए और घर चलाने के लिए 10 लोगों को नौकरी दी जाएगी.ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल
हिंसा प्रभावित जिले में सीएम के दौरे से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, जहां मंगलवार को महिलाओं और बच्चों सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी.
एएनआई ने की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी सहित एक कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को बनर्जी के आने से कुछ समय पहले बीरभूम के शांतिनिकेतन में रोका गया था.
बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार से 24 घंटे के अंदर बीरभू हिंसा पर से संबंधित रिपोर्ट देने को कहा था.
बता दें कि मंगलवार, 22 मार्च को बीरभूम के बुगटोई गांव में घरों से आठ जले हुए शव बरामद किए गए थे. कथित तौर पर टीएमसी से जुड़े एक उप ग्राम प्रधान भादू शेख की हत्या से हिंसा भड़की थी. हत्या के कुछ घंटे बाद, भादू की हत्या के आरोपियों सहित घरों के एक समूह पर कथित तौर पर हमला किया गया और आग लगा दी गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)