ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में यशवंत सिन्हा, मई में करेंगे रैली

कांग्रेस, एनसीपी के नेता भी शामिल हुए बैठक में

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीजेपी से नाराज चल रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा मोदी सरकार के खिलाफ मई में रैली करेंगे. इसमें कई राजनीतिक पार्टियों के शामिल होने की उम्मीद है. मुंबई में राष्ट्रीय मंच की दूसरी बैठक में उन्होंने इसका ऐलान किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोल्हापुर और अकोला में सरकार के खिलाफ रैली

मोदी सरकार के विरोध में राष्ट्रीय मंच के नेतृत्व में महाराष्ट्र दिवस के मौके पर 1 मई को कोल्हापुर में मार्च निकला जाएगा. इसके बाद 7 मई विदर्भ के अकोला में किसानों की रैली होगी और इसके बाद मुंबई मे आंदोलन की योजना है. इसमें कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि हिस्सा ले सकते हैं.

कांग्रेस, एनसीपी के नेता भी शामिल हुए बैठक में

शनिवार को बीजेपी के सीनियर लीडर सिन्हा ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण बीजेपी के बीग विधायक समेत कई नेताओं के साथ बैठक की.

इस बैठक में बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, नागपुर से बीजेपी के बागी विधायक आशीष देशमुख, एनसीपी के प्रदेश कार्याध्यक्ष जितेंद्र आव्हाड, राज्यसभा सदस्य कुमार केतकर आदि शामिल हुए.

इन सभी नेताओं ने मोदी सरकार को घेरने के लिए आगे की योजना पर विचार किया. इस बैठक में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि के साथ-साथ समाज के कई अलग अलग वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया.

बैठक करीबन 3 घंटे तक चली इस बैठक मे देश की मौजूदा परिस्थिति पर चर्चा की गई. सिन्हा के नेतृत्व में हुई इस बैठक में मोदी सरकार के राज मे देश की न्याय व्यवस्था, संविधान, समाजिक ढांचा पर प्रमुखता से चर्चा हुई. इन लोगों ने कहा कि देश को तहस-नहस होने से बचाने के लिए अपने मतभेदों को भुलाकर लिए सभी को 2019 में साथ आने की जरूरत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार के विरोध में राष्ट्र मंच का हुआ था गठन

एनडीए सरकार को लगातार घेरने वाले यशवंत सिन्हा ने 30 जनवरी को राष्ट्र मंच का गठन किया था. मंच के गठन के वक्त यशवंत सिन्हा के अलावा बीजेपी के एक और बागी शत्रुघ्‍न सिन्हा, टीएमसी के दिनेश त्रिवेदी, कांग्रेस की रेणुका चौधरी, एनसीपी के माजिद मेमन, आम आदमी पार्टी के आशुतोष और संजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन और सोमपाल शास्त्री, समाजवादी पार्टी के घनश्याम तिवारी, आरएलडी के जयंत चौधरी, राज्यसभा सांसद रहे मोहम्मद अदीब, शाहिद सिद्दीकी और कई किसान संगठनों के नेता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- BJP सरकार के खिलाफ कितना असरदार होगा यशवंत सिन्हा का ‘राष्ट्र मंच’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×