ADVERTISEMENTREMOVE AD

Exclusive: अयोध्या, ताज और गोरक्षा पर खुलकर बोले CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बातचीत से बना, तो लोकतंत्र मजबूत होगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बातचीत से बना, तो लोकतंत्र मजबूत होगा. द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया से बातचीत में योगी ने कहा कि बातचीत के जरिए इस मुद्दे का हल हो तो अच्छा है. लेकिन उन्होंने बार-बार जनभावनाओं की तरफ भी इशारा किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी सरकार से खुश हैं किसान: योगी

योगी आदित्यनाथ ने द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया को दिए बेबाक इंटरव्यू में कई और विवादित मुद्दों पर खुलकर जवाब दिए.

उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के किसान उनकी सरकार के काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार आने के बाद किसानों का धरना-प्रदर्शन बंद हो गया है और सब जोर-शोर से खेती में जुट गए हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि कर्जमाफी का मतलब रेवड़ियां बांटना तो कतई नहीं है.

युवाओं पर खास ध्यान: योगी आदित्यनाथ

योगी के मुताबिक यूपी में जल्द ही जमकर नौकरियों के मौके मिलने वाले हैं. पुलिस, एजुकेशन और दूसरे विभागों में 4 लाख नौकरियां आ रही हैं. इसके अलावा स्किल डेवलपमेंट के जरिए भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की कोशिश की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में विदेशी निवेश को लेकर अच्छा माहौल बना है. अमेरिका, जापान, द कोरिया से लेकर कई देश निवेश के लिए तैयार हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि राज्य में पिछले 7 महीनों में एक भी दंगा नहीं हुआ है. लोगों में नया विश्वास जगा है. व्यापारी लौट रहे हैं और अपराधी भाग रहे हैं.

‘एसपी-बीएसपी को जनता ने खारिज किया’

ये पूछे जाने पर कि अगर समाजवादी पार्टी और बीएसपी बीजेपी के खिलाफ एक जुट हो जाते हैं तो उनकी क्या रणनीति होगी, तो योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मायावती और अखिलेश को जनता ने खारिज कर दिया है. आने वाले निकाय चुनावों में बीजेपी ही जीतेगी."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×