भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी की एक जैसे जूतों के साथ मनमोहक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है.
सोशल मीडिया पर सामने आई इस तस्वीर में निक और बेटी मालती साथ में खड़े हुए है. इसमें मालती मैरी सफेद स्पोर्ट्स शूज में हैं जिन पर एमएम लिखा हुआ है, निक के शूज पर एमएम डैड लिखा हुआ है.
हालांकि इस वायरल फोटो में उनके चेहरे नजर नहीं आ रहे हैं. अभिनेत्री ने इसे सोमवार को पोस्ट किया और लिखा,
"हैप्पी फर्स्ट फादर्स डे माय लव. आपको अपनी छोटी लड़की के साथ देखना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है, घर वापस आने के लिए कितना शानदार दिन है. आई लव यू, यहां और भी बहुत कुछ है."

निक ने उसी तस्वीर को साझा किया और लिखा, मेरी छोटी बेटी के साथ पहला फादर्स डे. अविश्वसनीय फादर डॉटर स्नीकर्स के लिए प्रियंका चोपड़ा धन्यवाद और मुझे डैडी बनाने के लिए भी धन्यवाद. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. सभी डैड्स और केयरटेकर्स को हैप्पी फादर्स डे.
प्रियंका और निक ने 2022 में अपनी पहले बच्चे अपनी बेटी मालती का अपने घर में स्वागत किया था.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)