ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदर्शनकारी किसानों के साथ कंधा मिलाकर खड़े पंजाब के ये सितारे

पंजाब फिल्म इंडस्ट्री किसानआंदोलन के समर्थन में आगे आई

Published
न्यूज
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा पंजाब से होता हुआ किसान आंदोलन अब दिल्ली तक आ पहुंचा है, पिछले 8 दिनों से कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. लेकिन किसानों के अलावा पंजाब की म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारों की भी इस आंदोलन में बड़ी भूमिका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसानों को इस आंदोलन को पंजीबी सिंगर्स और एक्टर्स ने खुलकर समर्थन दिया है. साथ ही ये मैसेज भी दिया है कि समाज में अपनी एक खास पहचान के बावजूद भी कैसे किसी आंदोलन को सपोर्ट किया जाता है.

पूरी पंजाब इंडस्ट्री का हल्ला बोल

कृषि बिल के खिलाफ जब भटिंडा में धरना हो रहा था तभी धरने में साथ देने के लिए पंजाब के नामचीन सिंगर कनवर ग्रेवाल, जस बावा समेत कई सिंगर और राइटर पहुंचे थे. उसके बाद से इस आंदोलन को बढ़ावा मिलता गया और बड़े-बड़े नाम इस आंदोलन का हिस्सा बनते गए. एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांज, लेजेंड्री सिंगर गुरदास मान, कॉमेडियन कपिल शर्मा, सिंगर दीप सिंधु, एमी विर्क, बब्बू मान, मूसवाला और एक्टर सरगुन मेहता जैसे सेलेब्रिटीज ने इस आंदोलन का खुलकर समर्थन किया.

0

पंजाब के लेजेंड्री सिंगर गुरदास मान बहुत दिनों से किसान आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं. आज भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया ने कहा, सारी दुनिया को अन्न देने वाला किसान आज दिन रात बेगानी जगह, बेगानी सड़कों पर धक्के खाके दिल्ली के जंतर मंतर तक पहुँचने की फिराक में है.

पंजाबी हार्टथ्रोब दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया हैंडल पर सक्रिय रूप से किसानों के लिए संदेश साझा कर रहे हैं और विरोध प्रदर्शनों के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गायक एमी विर्क ने लोगों से बड़ी संख्या में किसानों का समर्थन करने को कहा. उन्होंने लिखा कि अगर लोग खुद से प्यार करते हैं और मानवता से प्यार करते हैं, तो उन्हें किसानों के समर्थन में सामने आना चाहिए.

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी कहा कि इस मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.

जैज़ी बी भी किसानों के समर्थन में सामने आए हैं और वह सभी पंजाबी गायकों और अन्य हस्तियों को किसानों के समर्थन में आने के लिए कह रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जस बाजवा ने 'जट्ट टकड़ा हो जा' नाम से 19 सितंबर को एक गाना यूट्यूब पर अपलोड किया. जिसे 39 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने हमेशा किसानों के साथ विश्वासघात किया है और किसानों से एकजुट होने की अपील की है.

अनमोल गगन मान का गाया गाना किसान बनाम राजनीति ’24 सितंबर को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था. इसे 4.27 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. गाने में कहा गया है कि जो किसान अपने कंधे पर कुदाल रखता है, वो बंदूक भी उठा सकता है. ये चेतावनी देता है कि अगर ऐसा कुछ हुआ तो राजनीति जिम्मेदार होगी.

26 सितंबर को हिम्मत संधू का गाना'असी वड्डंगे' को यूट्यूब पर अपलोड किया. कब तक इसके 46 लाख व्यूज हो चुके हैं . ये गीत केंद्र को चेतावनी देता है कि किसान अपने खेतों पर हर अजनबी के पैर काट देंगे.

कंवर ग्रेवाल और हरफ चीमा का नया गाना जो 21 नवंबर को यूट्यूब पर अपलोड किया गया वह वायरल हो रहा है. इस गाने को कुछ ही दिनों में 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह किसानों को अपने ट्रैक्टरों के साथ मार्च करने के लिए कहता है क्योंकि स्थिति अब नियंत्रण से परे हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड से गिने-चुने नाम

अगर बॉलीवुड की बात की जाए तो बॉलीवुड के सितारे कभी भी ऐसे मामलों पर खुलकर नहीं बोलते हैं और इस बार भी कुछ गिने-चुने नाम जैसे- तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, सोनू सूद, अंगद बेदी ने ही इस आंदोलन पर अपनी राय रखी है. बाकी तमाम सुपरस्टार का तमगा पाए एक्टर फिर से चुप्पी साधे हुए हैं और खुद को न्यूट्रल दिखा रहे हैं.

वहीं कंगना रनौत ने आंदोलन में हिस्सा लेने वालीं शाहीन बाग की दादी बिल्किस बानो को लेकर ट्वीट कर दिया. जिसके बाद उन्हें पंजाबी स्टार सरगुन मेहता, दिलजीत दोसांझ और एमी विर्क ने आड़े हाथों लिया. इस मामले को लेकर कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच तीखी बहस भी हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×