ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today's Top-10: PM मोदी को राहुल की चिट्टी, पंजाब में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

BBC डॉक्यूमेंट्री पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब.

Published
न्यूज
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग का शिकार हुए कश्मीरी पंडितों को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. इधर, BBC डॉक्यूमेंट्री पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. वहीं, पंजाब में पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है. नई दरें शुक्रवार रात से ही लागू होंगी. इधर, उत्तराखंड के जोशीमठ की ही तरह जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी लोगों के घरों में दरारें आनी शुरू हो गई हैं. डोडा जिले के एक गांव के घरों में दरारें आने के बाद 19 परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

यहां, पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. कश्मीरी पंडित का जिक्र कर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

जम्मू कश्मीर में हुए टारगेट किलिंग पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओपन लेटर लिखा है. उन्होंने दावा किया कि सरकारी अधिकारी कश्मीरी पंडितों पर घाटी में काम करने के लिए दबाव बना रहे हैं.

राहुल गांधी ने चिट्ठी में लिखा कि

''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मिलकर अपने दुखद हालात बताए. आतंकियों की टारगेटेड किलिंग के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी कदम है. आशा है, आप इस विषय में उचित कदम उठाएंगे.''

2. BBC डॉक्यूमेंट्री पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 2002 के गुजरात दंगों से संबंधित BBC डॉक्यूमेंट्री को सेंसर करने से रोकने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर केंद्र को नोटिस जारी किया है, साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है.

बता दें कि डॉक्यूमेंट्री को सोशल मीडिया और ऑनलाइन चैनलों पर प्रतिबंधित कर दिया गया है, लेकिन कुछ छात्रों ने देश भर के अलग-अलग विश्वविद्यालयों के परिसरों में इसकी स्क्रीनिंग की है. शर्मा की याचिका में तर्क दिया गया था कि बीबीसी डॉक्यूमेंट्री ने 2002 के दंगों के पीड़ितों के साथ-साथ दंगों के परिदृश्य में शामिल अन्य संबंधित व्यक्तियों की मूल रिकॉडिंग के साथ वास्तविक तथ्यों को दर्शाया है और इसे न्यायिक न्याय के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

3. पंजाब में महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, आधी रात से लागू होगा नया रेट

पंजाब में पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है. नई दरें शुक्रवार रात से ही लागू होंगी. पंजाब में अब शुक्रवार रात के बाद पेट्रोल का नया दाम 98.11 रुपये लीटर और डीजल 88.43 रुपये हो जाएगा. इससे पहले पंजाब सरकार ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में पेट्रोल और डीजल पर 90 पैसे प्रति लीटर का सेस लगाने का फैसला किया था. मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया.

जाब के आवास और शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने कहा कि लंबे समय से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी और राज्य को राजस्व सृजन की जरूरत है. इससे पहले पंजाब में 2021 में पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी फेरबदल हुआ था. पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पेट्रोल और डीजल पर वैट को हटा दिया था. इसके बाद पेट्रोल 10 रुपये और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था.

0

4. अमूल ने एक साल में चौथी बार बढ़ाए दूध का दाम, 3 रुपये प्रति लीटर बढ़े रेट

आम लोगों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) ने तत्काल प्रभाव से अमूल पाउच दूध (Amul Milk) की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. दिल्ली, कोलकाता और महाराष्ट्र के उपभोक्ताओं के लिए दाम बढ़ाए गए हैं.

जीएमसीसीएफ ने एक बयान में कहा, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि अमूल पाउच दूध (सभी प्रकार) की कीमत 2 फरवरी, 2023 रात से संशोधित की गई है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अमूल ताजा एक लीटर 54 रुपये का हो जाएगा, अमूल गोल्ड एक लीटर 66 रुपये, अमूल गाय का दूध 56 रुपये में मिलेगा. अमूल दूध के सभी वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.

5. बिहार: बेतिया में तेजाब से हमला कर दो लाख की हुई लूट, छह से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती

बिहार के बेतिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तेजाब से हमला कर दो लाख रुपये की लूट की घटना हुई है. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जबकि बचाने आए 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.

मामला बैरिया थाना क्षेत्र के तिलंगही में स्थित सिंह मार्केट का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रामअवतार साह ने सिंह मार्केट स्थित अपने दुकान से दो लाख रुपये लेकर बैंक में जमा कराने जा रहे थे. इस दौरान मार्केट के गेट पर ही स्वर्ण दुकानदार सिकन्दर सोनी और उसके दो भाइयों ने अपने दुकान से निकलकर दो लाख रुपये छीनने लगे और मारपीट कर तेजाब फेंक दिया. इस घटना में रामअवतार साह सहित कई लोग घायल हो गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. "पहले ही काम कम मिलता था, अब क्या होगा", मनरेगा बजट में कटौती पर मजदूरों का दर्द

"मनरेगा (MGNREGA) में अब पूरे 100 दिन का काम नहीं मिलता है. पहले हम अपने गांव में ही रहकर मनरेगा के तहत मजदूरी कर लिया करते थे. देर सवेर ही सही कम से कम इसका भुगतान हो जाता था. पहले महंगाई कम थी, तो घर का खर्चा चल जाता था. लेकिन, अब तो वो भी काम नहीं मिलता है. घर-परिवार के साथ रहकर काम करने की अंतिम आश भी हम लोगों से छीनी जा रही है. कोरोना काल के दौरान यही एक जीवन का आधार था. " ये कहना है उत्तर प्रदेश के लखीमपुखीरी के रहने वाले खंभरखेड़ा गांव के राज दिनेश का.

दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने एक फरवरी को अपने दूसरे कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट पेश किया. इस बजट में सरकार ने मनरेगा के बजट को घटा दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना 5वां पूर्ण बजट पेश करने के दौरान मनरेगा के बजट में कटौती की घोषणा की. इस बार 2023-24 के लिए मनरेगा में खर्च के लिए कुल 60000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जो बीते वित्त वर्ष के संशोधित बजट 89000 करोड़ रुपए से करीब 32 फीसदी कम है.

7. जम्मू-कश्मीर: डोडा में जोशीमठ जैसे हालात! 19 परिवारों को सुरक्षित जगह भेजा गया

उत्तराखंड के जोशीमठ की ही तरह जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी लोगों के घरों में दरारें आनी शुरू हो गई हैं. डोडा जिले के एक गांव के घरों में दरारें आने के बाद 19 परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इसी के साथ अधिकारियों ने किश्तवाड़-बटोटे राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ डोडा शहर से 35 किलोमीटर दूर थाथरी के नई बस्ती गांव में एक मस्जिद और लड़कियों के लिए एक धार्मिक स्कूल को भी असुरक्षित घोषित कर दिया है.

अधिकारियों ने बताया कि गांव में कुछ ढांचों में कुछ दिन पहले दरारें आनी शुरू हो गई थीं. लेकिन, गुरुवार को भूस्खलन से स्थिति और खराब हो गई, जिससे क्षतिग्रस्त इमारतों की संख्या 21 तक पहुंच गई. 19 प्रभावित परिवारों को उनके घरों के असुरक्षित होने के बाद सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया है. हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उनकी रक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं.

8. ''तू घूसखोर है...'', पानीपत में बीच सड़क उलझे दो पुलिसवाले-नजारा देखती रही जनता

हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में पुलिस के 2 जवान आपस में भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों ने एक दूसरे पर अवैध वसूली का आरोप लगाया. नौबत मार-पीट तक आ गई.

हेडकांस्टेबल आशीष का आरोप है गुरुवार को कुछ पुलिस कर्मचारी शहर के TDI पुल के पास वाहन चालकों से रिश्वत ले रहे थे. आशीष पुलिसकर्मियों का स्टिंग ऑपरेशन करने पहुंचे थे. इसी बीच वहां तैनात ASI की नजर उन पर पड़ी, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. पुणे फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग, 'विवादों' से हटेगा पर्दा

फिल्ममेकर और डायरेक्टर लक्षेण सुकामेली ने ओशो (Osho) पर बायोडॉक्यूमेंट्री ''OSHO THE MOVIE'' (एन इन्साइडर डॉक्यूमेंट्री ऑन द वर्ल्ड मोस्ट कंट्रोवर्सियल मिस्टिक) बनाई है. शनिवार को इसकी स्क्रीनिंग पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगी और इसे PVR पैवेलियन मॉल में दिखाया जा रहा है. एक घंटे चालीस मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर में ओशो 'रजनीश' की जिंदगी और ओशो आंदोलन के बारे में जानकारी दी गई है. इस डॉक्यूमेंट्री में उन घटनाओं को दिखाया गया है जो अब तक ओशो पर बनी फिल्म या डॉक्यूमेंट्री में नहीं है.

10. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का शेड्यूल जारी हुआ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज का शेड्यूल जारी हो गया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है. जबकि वनडे सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से होगी. बता दें ऑस्ट्रेलिया इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर कब्जा जमाए हुए है, वहीं टीम इंडिया नंबर दो पर है.

  • पहला टेस्ट मैच नागपुर में 09 फरवरी, 2023 को सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.

  • दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में 17 फरवरी, 2023 को सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.

  • तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में 01 मार्च, 2023 को सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×