यूपी के रायबरेली में एनटीपीसी प्लांट में हुई दुर्घटना के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरूवार सुबह रायबरेली के दौरे पर रहेंगे. उन्होंने इस दौरे की वजह से गुजरात नवसर्जन यात्रा का समय टाल दिया है. दोपहर में वो इस यात्रा में शामिल होंगे.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी.
सूत्रों के अनुसार राहुल सुबह नौ बजे एनटीपीसी ऊंचाहार पहुंच सकते हैं या फिर घायलों और मृतकों के परिवारजनों से मिल सकते हैं.
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर दुर्घटना में मारे कए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना जताया.
राहुल गांधी इन दिनों गुजरात में जोरशोर से प्रचार में जुटे हुए हैं. बुधवार को उन्होंने भरूच में रोड शो किया.
NTPC के प्लांट में भयंकर हादसा
बता दें, यूपी के रायबरेली में ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के प्लांट में बड़ी दुर्घटना हुई है. यहां बॉयलर का पाइप फटने से भीषण आग लग गई. हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 70 मजदूर झुलस गए हैं. इस यूनिट में करीब डेढ़ हजार लोग काम करते हैं.
हादसे के बाद राहत और बचाव के काम में NDRF की टीम लगाई गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)