ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजीव कुमार बने नीति आयोग के उपाध्यक्ष, संभाली पनगढ़िया की जगह

अरविंद पनगढ़िया ने शिक्षा के क्षेत्र में लौटने की वजह से दिया था इस्तीफा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अर्थशास्त्री राजीव कुमार ने शुक्रवार को नीति आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने अरविंद पनगढ़िया का स्थान लिया है. पनगढिया शिक्षा के क्षेत्र में अपना काम जारी रखने के लिये अमेरिका लौट रहे हैं. नीति आयोग में गुरुवार उनका अंतिम कार्य दिवस था.

नीति आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभालने वाले राजीव कुमार सेंटर फॉर पालिसी रिसर्च के वरिष्ठ सहयोगी रह चुके हैं. उन्होंने ऑक्सफोर्ड से अर्थशास्त्र में डी-फिल और लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजीव कुमार देश के प्रमुख उद्योग मंडल फिक्की के महासचिव के तौर पर भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा साल 2006 से 2008 के बीच वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं. कुमार एक अन्य उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के मुख्य अर्थशास्त्री और एशियाई विकास बैंक, वित्त मंत्रालय और उद्योग मंत्रालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×