मशहूर हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी (Raju Punjabi) का 40 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. हिसार (Hisar) के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह तड़के लगभग 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि राजू पीलिया (Jaundice) बीमारी से पीड़ित थे और पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव राजस्थान के रावतसर में होगा. राजू पंजाबी की मौत की खबर के बाद उनके चाहने वालों के बीच शोक की लहर दौड़ गई.
पीलिया से ग्रस्त थे राजू, ठीक होने के बाद आ गए थे घर
हरियाणा और पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा राजू पंजाबी पिछले कई दिनों से पीलिया से ग्रस्त चल रहे थे जिसके बाद वे हिसार के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए थे.
अस्पताल में इलाज के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार हो गया था जिसके बाद वो अस्पताल से छुट्टी लेकर घर चले गए थे. लेकिन फिर से तबियत खराब होने के चलते उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह उनका निधन हो गया.
'आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था' राजू पंजाबी का आखिरी गाना
राजू पंजाबी के कई पंजाबी और हरियाणावी गाने फेमस हुए. राजू पंजाबी ने देसी-देसी, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब, सैंडल जैसे मशहूर गाने दिए. राजू पंजाबी का 2013 में 'यार दोबारा नहीं मिलने' गाना हिट हुआ था.
राजू पंजाबी का आखिरी गाना 'आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था' 12 अगस्त को रिलीज हुआ था, इस दौरान वे अस्पताल में भर्ती थे. हरियाणावी इंडस्ट्री में राजू और सपना चौधरी की जोड़ी काफी फेमस थी.
सीएम मनोहर लाल कट्टर ने शोक जताया
राजू पंजाबी के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत हरियाणावी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया है. सीएम खट्टर ने ट्वीट किया कि,"प्रसिद्ध हरियाणवी गायक एवं संगीत निर्माता राजू पंजाबी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका जाना हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
परिवार में है पत्नी और तीन बेटियां
राजू पंजाबी का असली नाम राजा कुमार था. उन्होंने 1996 में भजनों से अपने गायन की शुरुआत की थी. उनके परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)