पाकिस्तान ने सोमवार सुबह कश्मीर के कृष्णा घाटी में सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने मोर्टार से गोले दागे और ऑटोमेटिक हथियारों से गोलीबारी की. पाक की तरफ से सुबह 6:20 बजे के करीब फायरिंग शुरू हुई.
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने भी पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का जवाब दिया.
शनिवार को भी पाक की ओर से कृष्णा घाटी में सीजफायर का उल्लंघन किया गया था.
पिछले तीन दिनों में पाक की ओर से यह चौथी बार सीजफायर किया गया. पाक ने रविवार को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया.
पाकिस्तान सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने शनिवार को एलओसी का दौरा किया था. बाजवा ने मुजफ्फराबाद सेक्टर में अपने जवानों से मुलाकात की थी. पाक सेना प्रमुख एक महीने के भीतर एलओसी पर तीन बार दौरा कर चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)