ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए खर्च करेगा 5.3 करोड़ डॉलर

रूस डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए खर्च करेगा 5.3 करोड़ डॉलर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मास्को, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| रूस ने अपनी डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास पर 3.04 अरब रूबल यानी 5.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर खर्च करने का लक्ष्य रखा है।

रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने शनिवार को प्रकाशित अपने एक आदेश में इस राशि का उल्लेख किया है। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' की रपट के मुताबिक, सरकारी वेबसाइट पर प्रकाशित आदेश में कहा गया है कि इस निधि का उपयोग सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अवसंचना और प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्रों की वित्तीय जरूरतों की पूर्ति पर किया जाएगा।

रूस में जुलाई 2017 में अनुमोदित सरकार के डिजिटल अर्थव्यवस्था कार्यक्रम में पांच क्षेत्रों को शामिल किया गया है जिनके अंतर्गत निमयन, शिक्षा व मानव संसाधन, साइबर सुरक्षा, अनुसंधान व आईटी अवसंरचना आते हैं।

रूसी अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से प्राकृतिक संसाधनों के निर्यात और हथियारों की बिक्री पर निर्भर है। देश अपनी अर्थव्यवस्था की संरचना में सुधार लाना चाहता है।

मेदवेदेव ने पिछले साल एक बैठक में कहा था, अर्थव्यवस्था का डिजिटलीकरण हमारी वैश्विक स्पर्धा और राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है। हमारे पास एक पूर्ण विकसित डिजिटल माहौल होगा।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×