मुंबई, 9 दिसंबर (आईएएनएस)| तेलुगू स्टार सामंथा अक्किनेनी मनोज वायपेयी के साथ 'द फैमिली मैन 2' से वेब सीरीज की दुनिया में प्रवेश करने जा रही हैं। ऐसे में अभिनेत्री का कहना है कि सीरीज में अपने किरदार को लेकर वह काफी उत्साहित हैं।
डिजाइनर क्रेशा बजाज के नए कलेक्शन एक्रोपोरा की लॉन्चिंग के दौरान सामंथा ने कहा, "मैं द फैमिली मैन सीरीज कर रही हूं, ऐसे में मैं इसे (हिंदी फिल्म जगत की ओर) पहला कदम मान रही हूं। मैं इस सीरीज का हिस्सा बन कर काफी आनंदित महसूस कर रही हूं। मैं खुश हूं कि इसके पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया। मुझे शो के टीम के साथ काम कर मजा आ रहा है। मैं दर्शकों द्वारा अपने काम को देखे जाने को लेकर इंतजार नहीं कर पा रही हूं।"
हालांकि इस सीरीज के दूसरे सीजन की रिलीज की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)