ADVERTISEMENTREMOVE AD

सतेंद्र जैन से विजय सिंगला तक.. AAP के 18 से ज्यादा मंत्री, MLA जा चुके हैं जेल

Delhi के स्वास्थ्य मंत्री Satyendra jain को मनी लांड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए ED ने हिरासत में लिया

Published
न्यूज
6 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली और पंजाब में सरकार बना चुकी और देश की इकलौती कट्टर ईमानदार सरकार होने का दावा करने वाली अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के 18 से ज्यादा नेता, मंत्री और विधायक अब तक जेल जा चुके हैं

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra jain) को सोमवार, 30 मई की शाम मनी लांड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हम आपको बतात हैं 'आप' के उन नेताओं का नाम जो अब तक किसी न किसी मामले में जेल जा चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन 2015-16 से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निशाने पर हैं. कोलकाता की एक कंपनी से संबंधित 4.8 करोड़ के हवाला लेनदेन से जुड़े एक मामले में ED ने उन्हें सोमवार को गिरफ्तार किया. इससे पहले भी उनसे इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है.

इसके अलावा, सीबीआई ने भी आरोप लगाया है कि जैन, सरकार में आने से पहले 2010-12 के दौरान नई दिल्ली में स्थित कंपनियों के जरिए 11 करोड़ से ज्यादा के अवैध लेन देन में शामिल थे.

सोमनाथ भारती 

आम आदमी के पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को उनकी पत्नी की हत्या के प्रयास और घरेलू हिंसा के मामले में 2015 में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद पार्टी ने खुद उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था. बाद में उन्हें इस मामले में कोर्ट से जमानत मिल गई थी.

इसके अलावा एक और मामले में भारती को एम्स की चारदीवारी तोड़ने की कोशिश करने वाली भीड़ का नेतृत्व करने और अस्पताल के सुरक्षा कर्मचारियों पर पथराव करने के आरोप में कोर्ट ने मार्च 2021 में दो साल की जेल की सजा सुनाई थी.

0

निशा सिंह 

'आप' नेता और गुड़गांव की पूर्व काउंसलर निशा सिंह को 2015 में गुड़गांव में एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पुलिस कर्मियों और सरकारी अधिकारियों पर हमला करने वाली भीड़ को उकसाने के लिए दोषी ठहराया गया था. कोर्ट उन्हें सात साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. वह फिलहाल में जेल में ही है.

बलबीर सिंह

पटियाला (ग्रामीण) के 'आप' विधायक डॉ बलबीर सिंह और उनकी पत्नी और बेटे सहित तीन अन्य लोगों को 11 साल पुराने हमले के एक मामले में पंजाब की एक अदालत ने दोषी ठहराने के बाद तीन साल जेल की सजा सुनाई थी. हालांकि, इस मामले में कोर्ट ने मौके पर ही सभी को जमानत भी दे दिया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नरेश यादव

महरौली विधायक नरेश यादव को जून, 2016 में पंजाब के मलेरकटोला में पवित्र कुरान का अपमान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. पंजाब पुलिस ने कहा था कि मामले के मुख्य आरोपी विजय कुमार ने कथित तौर पर आप विधायक के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया है. खबरों के मुताबिक यादव पर आईपीसी की धारा 109, 153ए, 295 के तहत आरोप लगाए गए थे. फिलहाल विधायक जमानत पर बाहर हैं.

अमानतुल्ला खान

ओखला से आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान को उसी दिन गिरफ्तार किया गया था जिस दिन नरेश यादव को. खान को एक महिला को बलात्कार और हत्या से डराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 35 वर्षीय महिला ने दावा किया कि खान ने उसके निर्वाचन क्षेत्र ओखला में बिजली कटौती की शिकायत करने पर उसे बलात्कार और हत्या की धमकी दी थी.

शिकायत के मुताबिक महिला 'आप' की ही की पूर्व कार्यकर्ता थी. इसके बाद पार्टी ने एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें दावा किया गया था कि दिल्ली पुलिस ने महिला पर अमानतुल्ला खान के खिलाफ झूठे बयान देने के लिए दबाव डाला था. ये भी फिलहाल जमानत पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विजय सिंगला

मोहाली पुलिस ने मंगलवार, 24 मई को भ्रष्टाचार के आरोप में आप नेता और पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को गिरफ्तार किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विवेक शील सोनी ने कहा कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश के बाद हुई है. उनके ओएसडी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

सिंगला पर आरोप है कि उन्होंने अपने ओएसडी प्रदीप कुमार से रिश्वत के पैसे मांगे थे. उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 27 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया था. इसके बाद उन्हें 14 दिन का न्यायित हिरासत में भी भेजा गया है.

जितेंद्र सिंह तोमर

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री तोमर को 2015 में फर्जी डिग्री रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उन्होंने डेढ़ महीने तिहाड़ जेल में बिताए थे. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए तोमर ने कहा था कि ये 'मामूली चीजें' हैं और उनका राजनीतिक करियर अभी खत्म नहीं हुआ है. तोमर फिलहाल दिल्ली की त्री नगर विधानसभा से विधायक हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोपाल इटालिया

आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया को मेहसाणा पुलिस ने अगस्त 2021 में उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के आउटरीच कार्यक्रम के तहत उंझा तालुका के एक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे.

पुलिस के अनुसार, इटालिया को मेहसाणा ए डिवीजन पुलिस थाने ने 14 दिसंबर, 2020 को दर्ज एक प्राथमिकी पर गिरफ्तार किया था. इटालिया के साथ 25 अन्य आप कार्यकर्ताओं पर 'चक्का जाम' करने और सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए मामला दर्ज किया गया था.

जगदीप सिंह

हरि नगर विधायक जगदीप सिंह को 30 मई, 2016 को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सिंह ने कचरा प्रबंधन कंपनी के प्रबंधक के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी. बाद में क्योंकि यह जमानती अपराध था तो उन्हें बाद में जमानत दे दी गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महेंद्र यादव

दिल्ली के विकासपुरी से विधायक महेंद्र यादव को भी "दंगा" करने और एक लोक सेवक पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी थी.

अखिलेश त्रिपाठी

मॉडल टाउन के विधायक अखिलेश त्रिपाठी को भी एक दंगे से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था. बाद में गवाहों के कथित रूप से मुकर जाने के बाद त्रिपाठी को बरी कर दिया गया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमांडो सुरिंदर सिंह

दिल्ली कैंट से विधायक को एनडीएमसी के एक अधिकारी के खिलाफ कथित रूप से जातिवादी टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जब ये विवाद विवाद हुआ था, सुरिंदर सिंह कथित तौर पर एक सब्जी विक्रेता को एनडीएमसी कर्मचारियों से बचाने की कोशिश कर रहे थे. सिंह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

मनोज कुमार 

कोंडली से पूर्व विधायक मनोज कुमार को कथित धोखाधड़ी और जमीन हथियाने के एक मामले में पिछले 2015 में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी. कुमार को घरेलू हिंसा के एक मामले में दिल्ली महिला आयोग के सामने भी पेश होना पड़ा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रकाश जरवाल

देवली से विधायक प्रकाश जरवाल को एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था. कथित तौर पर, पीड़िता ने कहा कि उसने प्राथमिकी दर्ज करने से पहले उपराज्यपाल नजीब जंग और दिल्ली पुलिस आयुक्त के कार्यालयों से संपर्क किया. जारवाल ने कहा कि अगर मामले में उनके खिलाफ कोई सबूत होता है तो वह 'राजनीति छोड़ देंगे'.

उन्हें इससे पहले मई 2014 में दिल्ली जल बोर्ड के एक कर्मचारी को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है.

दिनेश मोहनिया

संगम विहार से विधायक दिनेश मोहनिया को छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. रिपोर्टों के अनुसार, कथित घटना के समय महिलाओं का एक समूह इलाके में पानी के संकट की शिकायत करने गया था. फिलहाल विधायक जमानत पर बाहर हैं. मोहनिया दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शरद चौहान

नरेला से विधायक शरद चौहान को पार्टी के एक कार्याकर्ता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था कार्याकर्ता ने चौहान के सहयोगियों पर उत्पीड़न और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था.

हत्या की जांच के लिए स्थापित एक विशेष जांच दल ने चौहान को छह अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार करने का आदेश दिया. चौहान की जमानत याचिका पर सोमवार को कोर्ट में सुनवाई होगी. ये भी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

युवराज सिंह जडेजा

गुजरात में आम आदमी पार्टी के नेता युवराज सिंह जडेजा को गांधीनगर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर पुलिस कर्मियों पर हमला करने के आरोप में 6 अप्रैल 2022 को साबरमती सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

अरविंद केजरीवाल के अहमदाबाद में रोड शो के बाद, जडेजा पर एसपी कार्यालय के ठीक सामने एक पुलिसकर्मी को कार से टक्कर मारने का आरोप है. गांधीनगर पुलिस ने जडेजा की कार के डैशबोर्ड कैमरे का 10 सेकंड का वीडियो फुटेज जारी किया जिसमें एक पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटते हुए दिखाया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×