ADVERTISEMENTREMOVE AD

शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता खत्म

जेडीयू ने अयोग्य ठहराने के लिए दायर की थी याचिका

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जेडीयू के बागी लीडर शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है. ये जानकारी शरद यादव के ऑफिस की तरफ से दी गई है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में जेडीयू ने राज्यसभा सचिवालय में उन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसके बाद राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने दोनों की सदस्यता खत्म करने का फैसला किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महागठबंधन टूटने से नाराजगी

नीतीश कुमार के महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी से हाथ मिलाने के फैसले से शरद यादव नाराज थे. शरद यादव और अली अनवर अंसारी ने पार्टी के इस फैसले से असहमति जताई थी. जेडीयू ने अगस्त में शरद यादव को राज्यसभा में जेडीयू के नेता के पद से हटा दिया गया था. उनकी जगह आरसीपी सिंह को राज्यसभा में जेडीयू का नेता बनाया गया था.

ये भी पढ़ें-शरद यादव खेमे ने छोटू वसावा को बनाया JDU का कार्यकारी अध्यक्ष

उसके बाद शरद यादव लालू प्रसाद यादव की 'बीजेपी भगाओ, देश बचाओ' रैली में भी शामिल हुए थे. जहां मंच से उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था. इसके बाद जेडीयू ने उन्हें अयोग्य घोषित करने की याचिका दी थी.

ये भी पढ़ें- शरद यादव को JDU की सलाह- अब ‘लालटेन’ या ‘वेपर लाइट’ पकड़ लीजिए

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेडीयू ने अयोग्य ठहराने के लिए दायर की थी याचिका

जेडीयू नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह ने एक याचिका में शरद यादव और राज्यसभा सदस्य अली अनवर अंसारी पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का दावा करते हुए उन्हें राज्यसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने का अनुरोध किया था. जेडीयू की याचिका के बाद नेता शरद यादव की सदस्यता को लेकर राज्यसभा ने नोटिस जारी किया था. और उन्हें उनका पक्ष रखने के लिए सभापति ने बुलाया था.

ये भी पढ़ें-क्या बचेगी शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता? 30 अक्टूबर को होगा फैसला

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×