शशांक मनोहर ने तुरंत प्रभाव से ICC के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. एक साल पहले ही शशांक आईसीसी चेयरमैन बने थे. उनका कार्यकाल दो साल का था लेकिन अचानक उनके इस्तीफे की खबर आई है.
इस्तीफे की वजहों का अभी खुलासा नहीं हुआ है. शशांक मनोहर के मुताबिक उन्होंने निजी वजहों से आईसीसी चेयरमैन का पद छोड़ा है.
शशांक मनोहर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बीसीसीआई का अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद ही उन्होंने आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था.
इसलिए दिया इस्तीफा?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक शशांक मनोहर संवैधानिक और वित्तीय सुधार के लिए आईसीसी में कुछ नए नियम लाने वाले थे जो बीसीसीआई के पक्ष में दिखाई नहीं देते थे. उन नियमों को चुनौती देने के लिए बीसीसीआई ने अपनी एक लॉबी खड़ी कर ली थी जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे जैसे देश भी शामिल थे. किसी नियम को पास करने के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती है लेकिन श्रीलंका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीसीसीआई के साथ आने की वजह से शशांक की मुश्किलें बढ़ चुकी थीं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी वजह से शशांक मनोहर ने इस्तीफा दे दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)